Exit Poll Results 2023: छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में लौटने के लिए पूरी तरह तैयार

By रुस्तम राणा | Published: November 30, 2023 06:01 PM2023-11-30T18:01:59+5:302023-11-30T19:47:09+5:30

एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी को फायदा पहुंचा है, लेकिन कांग्रेस फिर भी सर्वे में आगे है। 90 विधानसभा वाले राज्य में भाजपा को 36 से 46 सीटें मिलने की संभावना है। जबकि सत्तारूढ़ दल कांग्रेस को 40 से 50 सीटें आने का अनुमान है। वहीं अन्य दलों को एक से 5 सीटें आ सकती हैं। 

Chhattisgarh Election Exit Poll Results 2023: India Today-Axis My India predicts a hung assembly in Chhattisgarh | Exit Poll Results 2023: छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में लौटने के लिए पूरी तरह तैयार

Exit Poll Results 2023: छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में लौटने के लिए पूरी तरह तैयार

Highlightsइंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के अनुसार, 90 विधानसभा वाले राज्य में भाजपा को 36 से 46 सीटें मिलने की संभावना है।जबकि सत्तारूढ़ दल कांग्रेस को 40 से 50 सीटें आने का अनुमान हैवहीं अन्य दलों को एक से 5 सीटें आ सकती हैं

Chhattisgarh Election Exit Poll Results 2023: तेलंगाना में मतदान समाप्त होते ही एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरु हो गए हैं। इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया ने छत्तीसगढ़ में त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी की है। पोल के अनुसार, बीजेपी को फायदा पहुंचा है, लेकिन कांग्रेस फिर भी सर्वे में आगे है।

90 विधानसभा वाले राज्य में भाजपा को 36 से 46 सीटें मिलने की संभावना है। जबकि सत्तारूढ़ दल कांग्रेस को 40 से 50 सीटें आने का अनुमान है। वहीं अन्य दलों को एक से 5 सीटें आ सकती हैं। वहीं इंडिया टीवी सत्ताधारी पार्टी को 46 से 56 सीटें दे रहा है, जबकि टीवी5 का मानना है कि वह 90 सदस्यीय विधानसभा में 54-64 सीटें जीतेगी।

वहीं न्यूज 24 और टुडे चाणक्य ने अपने सर्वे में कांग्रेस की सत्ता में दोबारा वापसी दिखाई है। एग्जिट पोल के अनुसार, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को  57 सीटें मिल सकती हैं, बीजेपी को 33 सीटें मिलने का अनुमान है। एबीपी न्यूज-सी वोटर का कहना है कि कांग्रेस 41 से 53 सीटें जीतेगी और बीजेपी 36-48 सीटें जीतेगी।

छत्तीसगढ़ में बहुमत का आंकड़ा 46 है। 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने 68 सीटों के साथ शानदार जीत हासिल की और 2013 में 49 सीटें जीतने वाली भाजपा को सिर्फ 15 सीटें मिली थीं। आपको बता दें कि एग्जिट पोल चुनाव परिणाम की वास्तविक तस्वीर नहीं होती है, बल्कि यह एक अनुमान होता है जो एजेंसियां, संस्थान भिन्न-भिन्न सर्वे के माध्यम से करती हैं। 

 

Web Title: Chhattisgarh Election Exit Poll Results 2023: India Today-Axis My India predicts a hung assembly in Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे