प्रचार के दौरान हुआ सामना तो बीजेपी उम्मीदवार ने छुए कांग्रेस प्रत्याशी के पैर, मांगा जीत का आशीर्वाद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 19, 2018 06:15 IST2018-11-19T06:15:30+5:302018-11-19T06:15:30+5:30

छत्तीसगढ़ की अहिवारा विधानसभा सीट पर अजब-गजब नजारा देखने को मिला।

Chhattisgarh Election: BJp candidate touch feet of Congress candidate, ask for victory bless | प्रचार के दौरान हुआ सामना तो बीजेपी उम्मीदवार ने छुए कांग्रेस प्रत्याशी के पैर, मांगा जीत का आशीर्वाद

प्रचार के दौरान हुआ सामना तो बीजेपी उम्मीदवार ने छुए कांग्रेस प्रत्याशी के पैर, मांगा जीत का आशीर्वाद

चुनावी सरगर्मियों जोरों पर हैं। चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में नेता एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। एक दूसरे पर तल्ख टिप्पणियां और आरोप प्रत्यारोप किए जा रहे हैं। इन सबके बीच छत्तीसगढ़ की अहिवारा विधानसभा सीट पर एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसकी शायद किसी को उम्मीद नहीं थी। प्रचार के दौरान आमना-सामना होने पर बीजेपी प्रत्याशी ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी के पैर छुए और जीत का आशीर्वाद मांग लिया।

दरअसल, अहिवारा सीट पर चुनाव लड़ रहे बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच गुरु-शिष्य का रिश्ता है। इन दोनों के बीच कांटे की टक्कर है। कांग्रेस प्रत्याशी रुद्र कुमार को पिछले चुनाव में भी अहिवारा सीट से टिकट मिला था लेकिन वो चुनाव हार गए थे। लेकिन इस बार वो कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते। इसलिए पूरी शिद्दत से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।

वहीं, गुरु की हवा देखते हुए बीजेपी ने भी एक चाल चली। उसी सीट से शिष्य  सांवलाराम डाहरे को टिकट दे दिया और गुरु शिष्य आमने-सामने आ गए। इससे मुकाबला रोमांचक हो गया है। सांवलाराम गुरुगद्दी के प्रति निष्ठावान रहे हैं। यही वजह है कि जब प्रचार के दौरान दोनों नेता टकराए तो शिष्य ने लपक कर गुरू के पैर छू लिए और जीत का आशीर्वाद भी मांग लिया।

गुरु भी अपने चेले के इस निवेदन को टाल नहीं पाए. उन्होंने सांवलाराम डाहरे के सिर पर हाथ रखते हुए 'विजयी हो' का आशीर्वाद दिया। ये दृश्य देखकर आस-पास मौजूद लोग अभिभूत हो गए।

Web Title: Chhattisgarh Election: BJp candidate touch feet of Congress candidate, ask for victory bless

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे