छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री ने इस्तीफा दिया, पूर्व राज्य कांग्रेस प्रमुख ले सकते हैं उनकी जगह

By रुस्तम राणा | Updated: July 13, 2023 17:35 IST2023-07-13T16:26:16+5:302023-07-13T17:35:04+5:30

छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह ताकेम ने राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मोहन मरकाम शिक्षा मंत्री बन सकते हैं।

Chhattisgarh Education Minister Resigns, Ex-State Cong Chief Likely To Replace Him | छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री ने इस्तीफा दिया, पूर्व राज्य कांग्रेस प्रमुख ले सकते हैं उनकी जगह

छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री ने इस्तीफा दिया, पूर्व राज्य कांग्रेस प्रमुख ले सकते हैं उनकी जगह

Highlightsउन्होंने कहा कि उनसे इस्तीफा मांगा गया था और छोड़ने का फैसला उनका अपना नहीं थाउनकी जगह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मोहन मरकाम शिक्षा मंत्री बन सकते हैंभाजपा ने इस सुगबुगाहट को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा कि मोहन मरकाम अगले स्कूल शिक्षा मंत्री होंगे

रायपुर: छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह ताकेम ने राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि उनसे इस्तीफा मांगा गया था और छोड़ने का फैसला उनका अपना नहीं था। उनकी जगह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मोहन मरकाम शिक्षा मंत्री बन सकते हैं और शुक्रवार सुबह राजभवन में मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर मुख्यमंत्री ने उनसे इस्तीफा मांगा है।

मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद ताकेम ने कहा कि किसी को मंत्रिमंडल में रखना या नहीं रखना, यह मुख्यमंत्री का विवेकाधिकार है। मुझसे कहा गया कि पार्टी की ओर से इस्तीफा देने के लिए कहा गया है। आगे की रणनीति पर उन्होंने कहा कि अब पार्टी के लिए काम करना है। 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस सुगबुगाहट को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा कि मोहन मरकाम अगले स्कूल शिक्षा मंत्री होंगे। हिंदी ट्वीट में लिखा गया, "समुद्र के किनारे बैठे रहो, कभी तो लहर आएगी! विरोध करो, चाटुकारिता करो, कभी तो लॉटरी लग जाएगी!!! कांग्रेस सर्कस जारी है...।"

पिछले साल, टेकम ने एक नशा मुक्ति कार्यक्रम में हरिवंश राय बच्चन की प्रसिद्ध पुस्तक 'मधुशाला' की पंक्तियाँ पढ़कर विवाद खड़ा कर दिया था। उन्होंने अपनी टिप्पणी पर भौंहें चढ़ाते हुए कहा कि कैसे शराब लोगों को एकजुट करती है लेकिन इसका सेवन नियंत्रित तरीके से किया जाना चाहिए।

Web Title: Chhattisgarh Education Minister Resigns, Ex-State Cong Chief Likely To Replace Him

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे