छत्तीसगढ़ के दुर्ग में कोरोना के कारण 6 से 14 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन, DM का ऐलान

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 2, 2021 14:00 IST2021-04-02T13:56:32+5:302021-04-02T14:00:07+5:30

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालयों में 50 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति का निर्देश जारी किया है।

Chhattisgarh Durg Complete lockdown from 6 to 14 April COVID19 situation Collector Sarveshwar Bhure | छत्तीसगढ़ के दुर्ग में कोरोना के कारण 6 से 14 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन, DM का ऐलान

कोविड संकट के दौर में धैर्य की जरूरत है ताकि कोविड संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित किया जा सके।

Highlights50 फीसदी कर्मचारी घर से कार्य करेंगे तथा 50 फीसदी कर्मचारी कार्यालय आएंगे।कर्मचारियों की आयु 45 वर्ष के अधिक है उन्हें टीका (वैक्सीन) लगाना अनिवार्य है।छत्तीसगढ़ में पिछले एक माह के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हुई है।

दुर्गः छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कोरोना के कारण 6 से 14 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है। 

कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कहा कि दुर्ग जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आम नागरिकों से अपील की है कि जिले में संक्रमण के तेज प्रसार को नियंत्रित करने यह बहुत जरूरी है कि लॉकडाउन के माध्यम से कोरोना की गतिशीलता को नियंत्रित किया जाए।

इसके लिए नागरिकों का सहयोग बेहद जरुरी है। पूर्व में जिले में लॉकडाउन लगाए गए थे और जन सहयोग से कोरोना की पहली लहर को रोक पाने में सफलता मिली थी। इस बार भी कोविड संकट के दौर में धैर्य की जरूरत है ताकि कोविड संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित किया जा सके।

छत्तीसगढ़ में 4617 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 4617 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके बाद प्रदेश में वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़ कर 3,53,804 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी । राज्य में बृहस्पतिवार को 57 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 950 लोगों ने गृह पृथक-वास पूरा किया है।

राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 34 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 24 घंटे के दौरान 25 लोगों की तथा पिछले दिनों नौ लोगों की मौत हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि आज संक्रमण के 4617 मामले आए हैं।

इनमें रायपुर जिले से 1327, दुर्ग से 996, राजनांदगांव से 437, बालोद से 130, बेमेतरा से 118, कबीरधाम से 87, धमतरी से 115, बलौदाबाजार से 104, महासमुंद से 182, गरियाबंद से 50, बिलासपुर से 288, रायगढ़ से 76, कोरबा से 104, जांजगीर चांपा से 83, मुंगेली से 55, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 17, सरगुजा से 69, कोरिया से 36, सूरजपुर से 81, बलरामपुर से 30, जशपुर से 101, बस्तर से 72, कोंडागांव से 13, दंतेवाड़ा से नौ, सुकमा से तीन, कांकेर से 25, नारायणपुर से सात, बीजापुर से एक तथा अन्य राज्य एक मामला है।

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 3,53,804 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 3,20,613 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 28,987 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 4204 लोगों की मौत हुई है।

राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कलेक्टर स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार लॉक डाउन का फैसला कर सकते हैं। राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आज कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और टीकाकरण के संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान सभी जिला कलेक्टरों को मुख्यमंत्री के निर्देशों से अवगत कराया।

Web Title: Chhattisgarh Durg Complete lockdown from 6 to 14 April COVID19 situation Collector Sarveshwar Bhure

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे