छत्तीसगढ़ः निकाय चुनावों में कांग्रेस की बंपर जीत, 330 वार्डों में 174 पर जीत का लहराया परचम, बीजेपी को मिली इतनी सीटें

By अनिल शर्मा | Updated: December 24, 2021 08:46 IST2021-12-24T08:45:42+5:302021-12-24T08:46:54+5:30

अधिकारियों ने बताया कि ​राज्य निर्वाचन आयोग ने 15 नगरीय निकायों के कुल 370 वार्डों में से तीन सौ वार्डों के परिणामों की घोषणा कर दी है।

chhattisgarh congress bumper victory in civic polls won 174 in 330 wards bjp got 89 | छत्तीसगढ़ः निकाय चुनावों में कांग्रेस की बंपर जीत, 330 वार्डों में 174 पर जीत का लहराया परचम, बीजेपी को मिली इतनी सीटें

छत्तीसगढ़ः निकाय चुनावों में कांग्रेस की बंपर जीत, 330 वार्डों में 174 पर जीत का लहराया परचम, बीजेपी को मिली इतनी सीटें

Highlightsराज्य निर्वाचन आयोग ने 15 नगरीय निकायों के कुल 370 वार्डों में से तीन सौ वार्डों के परिणामों की घोषणा कर दी है 174 वार्डों में कांग्रेस के उम्मीदवारों ने, 89 में भाजपा के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है

रायपुरःछत्तीसगढ़ के 15 नगरीय निकायों में हुए चुनाव में सत्ताधारी दल कांग्रेस ने 174 वार्डों में जीत दर्ज की है, वहीं भारतीय जनता पार्टी ने 89 वार्डों में जीत हासिल की है। राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि राज्य के चार नगर निगमों समेत 15 नगरीय निकायों के लिए आज सुबह नौ बजे 29 केंद्रों में मतगणना की गई। मतदान सोमवार को हुआ था।

अधिकारियों ने बताया कि ​राज्य निर्वाचन आयोग ने 15 नगरीय निकायों के कुल 370 वार्डों में से तीन सौ वार्डों के परिणामों की घोषणा कर दी है। इनमें में 174 वार्डों में कांग्रेस के उम्मीदवारों ने, 89 में भाजपा के, छह में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के उम्मीदवारों ने तथा 31 वार्डों में निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। उन्होंने बताया कि दुर्ग जिले के भिलाई नगर निगम के 70 वार्डों में मतगणना जारी होने के कारण नतीजों की घोषणा नहीं की गई है।

अधिकारियों ने आगे बताया कि भिलाई नगर निगम के 70 वार्डों में से 37 पर कांग्रेस के, 24 पर भाजपा के, एक पर बहुजन समाज पार्टी के तथा आठ वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं। आज जिन नगरीय निकायों के लिए मतगणना किया जा रहा है उनमें चार नगर निगम, छह नगर पालिका परिषद और पांच नगर पंचायत शामिल हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि रायपुर जिले के बीरगांव नगर निगम के 40 वार्डों में से 19 पर कांग्रेस ने और 10 पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। जबकि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने पांच वार्डों में तथा निर्दलीय उम्मीदवारों ने छह वार्डों में जीत हासिल की है।

अधिकारियों ने बताया कि नगरीय निकायों में विजयी हुए पार्षद नगर निगमों के महापौर और नगर पालिका परिषदों तथा नगर पंचायतों के अध्यक्षों का चुनाव करेंगे। नगरीय निकायों के नतीजों और रुझानों को लेकर सत्ताधारी दल कांग्रेस का कहना है कि जनता ने उन्हें जीताकर सरकार के कामकाज पर विश्वास जताया है। वहीं विपक्षी भाजपा का कहना है कि नगरीय निकायों के नतीजे बता रहे हैं कि सरकार लोगों के बीच अपना विश्वास खो रही है।

यह हमारी सरकार के कार्यक्रमों की सफलता हैः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बघेल ने उत्तर प्रदेश से वापस लौटने के बाद रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि सभी नगरीय निकायों के नतीजे कांग्रेस के पक्ष में हैं। यह हमारी सरकार के कार्यक्रमों की सफलता है। एक बार फिर से छत्तीसगढ़ के शहरी मतदाताओं ने कांग्रेस की सरकार पर विश्वास जताया है। वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि चुनाव परिणाम कांग्रेस की अपेक्षाओं के अनुरूप आए हैं। निकाय चुनाव के परिणाम जनता के ‘मूड’ को समझने के लिए पर्याप्त हैं। यह चुनाव बस्तर, सरगुजा से लेकर दुर्ग, रायपुर सभी जगह हुए हैं। हर जगह जनता ने कांग्रेस पर भरोसा जताया है।

नगरीय निकाय के चुनाव परिणाम कांग्रेस मुक्त छत्तीसगढ़ का आगाज हैः बीजेपी

राज्य के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि नगरीय निकाय के चुनाव परिणाम कांग्रेस मुक्त छत्तीसगढ़ का आगाज़ है, जिसे भाजपा कार्यकर्ता अपने पुरुषार्थ और पराक्रम से आगामी विधानसभा चुनावों में अंजाम तक पहुंचाएंगे। साय ने कहा है कि चुनाव परिणाम बताते हैं कि कांग्रेस के प्रति जन विश्वास में भारी कमी आई है और मतदाता एक बार फिर भाजपा के प्रति अपने रुझान का प्रदर्शन कर रहे हैं। 

Web Title: chhattisgarh congress bumper victory in civic polls won 174 in 330 wards bjp got 89

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे