छत्तीसगढ़: सीएम भूपेश बघेल ने बताया- छह महीने में अवैध खनन के 309 मामले दर्ज

By भाषा | Published: July 20, 2019 07:44 AM2019-07-20T07:44:31+5:302019-07-20T07:44:31+5:30

Chhattisgarh: CM Bhupesh Baghel says 309 cases of illegal mining filed in six months | छत्तीसगढ़: सीएम भूपेश बघेल ने बताया- छह महीने में अवैध खनन के 309 मामले दर्ज

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल। (फाइल फोटो)

छत्तीसगढ़ में इस वर्ष के पहले छह महीने में अवैध खनन के 309 मामले दर्ज किए गए हैं। जनता कांग्रेसछत्तीसगढ़ (जे) के विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह के सवाल के लिखित जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिनके बाद खनिज विभाग भी है ने बताया कि राज्य में एक जनवरी वर्ष 2019 से 25 जून 2019 की अवधि में अवैध खनन के कुल 309 मामले दर्ज किए गए हैं और वहीं इस दौरान अवैध परिवहन के कुल 3167 प्रकरण भी दर्ज किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने अपने जवाब में बताया कि इस दौरान कबीरधाम जिले में सबसे ज्यादा अवैध खनन के 38 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद जांजगीर-चांपा जिले में 33, कोरबा जिले में 31, बेमेतरा जिले में 29, कांकेर जिले में 22, राजनांदगांव जिले में 20, मुंगेली जिले में 20, जशपुर जिले में 18, धमतरी जिले में 15, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 11, दुर्ग जिले में 11, रायपुर जिले में नौ और बालोद जिले में नौ मामले दर्ज किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि अवैध खनन के छह-छह मामले राज्य के गरियाबंद, महासमुंद और रायगढ़ जिलों में दर्ज किए गए हैं। जबकि कोंडागांव, बिलासपुर और सरगुजा जिलों में पांच-पांच मामले दर्ज किए हैं। वहीं बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में चार मामले, सूरजपुर जिले में तीन मामले, कोरिया जिले में दो मामले और बस्तर जिले में एक मामला दर्ज किया गया है।

बघेल ने कहा कि इस अवधि में सरकार ने अवैध खनन के मामलों में 1,32,89,623 रुपए जुर्माना वसूला है। जबकि अवैध परिवहन के मामलों में 4,54,66,236 रुपए जुर्माना वसूल किया है। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान अवैध खनन और परिवहन के मामलों में 3328 वाहनों को जब्त किया गया है। 

Web Title: Chhattisgarh: CM Bhupesh Baghel says 309 cases of illegal mining filed in six months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे