छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र समाप्त

By भाषा | Updated: December 29, 2020 01:27 IST2020-12-29T01:27:25+5:302020-12-29T01:27:25+5:30

Chhattisgarh assembly's winter session ends | छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र समाप्त

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र समाप्त

रायपुर, 28 दिसंबर छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र अपने तय समय से दो दिन पहले ही समाप्त हो गया।

विधानसभा में सोमवार को उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी ने शीतकालीन सत्र के समाप्त होने की घोषणा की और कहा कि छत्तीसगढ़ की पंचम विधान सभा का यह सत्र 21 दिसम्बर से 30 दिसम्बर के मध्य आहूत था लेकिन आज उसका समापन हो रहा है।

मंडावी ने बताया कि इस सत्र की कुल पांच बैठकों में लगभग 21 घंटों की चर्चा हुई है। इस सत्र में तारांकित प्रश्नों की 505 और अतारांकित प्रश्नों की 456 सूचनाएं प्राप्त हुईं जिसमें से 22 प्रश्नों पर सभा में अनुपूरक प्रश्न पूछे गए।

उन्होंने बताया कि इस सत्र में स्थगन की कुल 117 सूचनाएं प्राप्त हुईं, जिसमें से एक विषय से संबंधित 29 सूचनाओं को सदन में पढ़ने और शासन का वक्तव्य सुनने के बाद ग्राह्य किया गया।

मंडावी ने बताया कि सत्र में ध्यानाकर्षण की कुल 252 सूचनाएं प्राप्त हुईं, जिनमें से 67 सूचनाएं ग्राह्य हुईं और 28 सूचनाएं शून्यकाल में परिवर्तित की गईं।

उन्होंने बताया कि इस सत्र में विनियोग विधेयक सहित सात विधेयकों की सूचनाएं प्राप्त हुईं और सभी चर्चा उपरांत पारित हुए।

विधानसभा उपाध्यक्ष ने बताया कि आगामी बजट सत्र फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में आहूत होने की संभावना है।

मंडावी ने कहा, ''यह सत्र भी पूर्व सत्रों की तरह कोविड से प्रभावित रहा। सुरक्षा के तमाम उपायों को अपनाते हुए हम सबने अपने संसदीय दायित्वों को पूरा किया। मेरा यह विश्वास है कि हमारे इस सामूहिक प्रयास से छत्तीसगढ़ राज्य को और बेहतर दिशा मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh assembly's winter session ends

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे