छत्तीसगढ़ः मतदान से पहले सुरक्षा बलों पर नक्सली हमला, बीजापुर मुठभेड़ में मारा गया एक नक्सली

By भाषा | Updated: November 11, 2018 12:05 IST2018-11-11T12:05:27+5:302018-11-11T12:05:27+5:30

छतीसगढ़ चुनाव से पहले कांकेर में सुरक्षाबलों पर नक्सली हमला, बीजापुर में माओवादियों से मुठभेड़

Chhattisgarh: A Naxalite killed in Bijapur encounter, Updates in Hindi | छत्तीसगढ़ः मतदान से पहले सुरक्षा बलों पर नक्सली हमला, बीजापुर मुठभेड़ में मारा गया एक नक्सली

छत्तीसगढ़ः मतदान से पहले सुरक्षा बलों पर नक्सली हमला, बीजापुर मुठभेड़ में मारा गया एक नक्सली

रायपुर, 11 नवंबर (भाषा):छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया वहीं बारूदी सुरंग में विस्फोट से सीमा सुरक्षा बल का एक उप निरीक्षक घायल हो गया। राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने रविवार को भाषा को दूरभाष पर बताया बीजापुर जिले के बेदरे थाना क्षेत्र में एसटीएफ का एक दल गश्त पर था। यह दल जब क्षेत्र में था तभी नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया। 

इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। कुछ देर तक मुठभेड़ के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। बाद में जब पुलिस दल ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां काली वर्दी में एक नक्सली का शव, एक बंदूक और अन्य सामान मिला। उन्होंने बताया कि इस संबंध में और जानकारी जुटाई जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में कांकेर जिले में बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से से बीएसएफ का एक उप निरीक्षक घायल हो गया। उन्होंने बताया कि जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र में बीएसएफ का दल गश्त के लिए निकला था। दल जब कटटाकाल और गोमे के मध्य में था तभी नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इस घटना में बीएसएफ के उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह घायल हो गए।


उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए अतिरिक्त पुलिस दल रवाना किया गया है तथा घायल पुलिसकर्मी को बाहर निकालने की कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

छत्तीगसढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के सात जिलों और राजनांदगांव जिले के 18 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार 12 नबंवर को मतदान होगा। वहीं 72 अन्य सीटों के लिए 20 नवंबर को मत डाले जाएंगे। क्षेत्र में नक्सलियों ने चुनाव का विरोध किया है तथा पिछले 15 दिनों में तीन बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

Web Title: Chhattisgarh: A Naxalite killed in Bijapur encounter, Updates in Hindi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे