छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में पांच जवान शहीद, कई घायल

By विनीत कुमार | Updated: April 3, 2021 21:32 IST2021-04-03T19:18:12+5:302021-04-03T21:32:26+5:30

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शनिवार को नक्सलियों से मुठभेड़ में पांच जवानों के मारे जाने की खबर है। कई जवानों के घायल होने की भी सूचना है।

Chhattisgarh 5 jawans killed while 20 injured in Bijapur encounter | छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में पांच जवान शहीद, कई घायल

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से मुठभेड़, पांच जवान शहीद (फाइल फोटो)

Highlightsछत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़, सीआरपीएफ के दो और DRG के तीन जवान शहीदसीआरपीएफ और डीआरजी के संयुक्त दल पर नक्सलियों ने की सबसे पहले फायरिंग

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए हैं। साथ ही कुछ अन्य जवानों के घायल होने की खबर है। कम से कम दो नक्सलियों के मारे जाने की भी सूचना है। इसमें एक महिला भी शामिल है।
 
वहीं, मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों में से दो सीआरपीएफ से थे जबकि तीन जवान डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) से जुड़े थे।

सूत्रों के अनुसार नक्सलियों की ओर से सबसे पहले सीआरपीएफ और डीआरजी के संयुक्त दल पर हमला किया गया। इसके बाद ये मुठभेड़ शुरू हुई।

राज्य के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी के अनुसार तर्रेम क्षेत्र में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन, डीआरजी और एसटीएफ के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था। दल जब क्षेत्र में था तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार राज्य के नक्सल विरोधी अभियान के पुलिस उप महानिरीक्षक ओपी पाल ने बताया कि शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे बीजापुर-सुकमा जिले की सीमा पर सुकमा जिले के जगरगुंड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जोनागुड़ा गांव के करीब नक्सलियों की पीएलजीए बटालियन तथा तर्रेम के सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। 

मुठभेड़ तीन घंटे से अधिक समय तक चली।  ओपी पाल के अनुसार शुक्रवार रात को बीजापुर और सुकमा जिले से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कोबरा बटालियन, डीआरजी और एसटीएफ के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था।

उन्होंने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान में बीजापुर जिले के तर्रेम, उसूर और पामेड़ से तथा सुकमा जिले के मिनपा और नरसापुरम से करीब दो हजार जवान शामिल थे। इससे पहले गत 23 मार्च को नक्सलियों ने नारायणपुर जिले में बारूदी सुरंग में विस्फोट कर बस को उड़ा दिया था। इस घटना में बस में सवार डीआरजी के पांच जवान शहीद हो गए थे।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Chhattisgarh 5 jawans killed while 20 injured in Bijapur encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे