ठळक मुद्देछत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जांच की घोषणा की है।सिंहदेव ने कहा कि अधिक जानकारी के लिए वह अस्पताल जा रहे हैं।
रायपुर: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से बुरी खबर सामने आई है। यहां के मेडिकल कॉलेज में कथित तौर पर चार घंटे बिजली कटौती के कारण चार बच्चों की मौत हो गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मामले की जांच की घोषणा की है।
जानकारी के अनुसार इन शिशुओं की रविवार रात स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) वार्ड में मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा, "मैंने स्वास्थ्य सचिव को एक जांच टीम गठित करने का निर्देश दिया है। मैं अंबिकापुर अस्पताल जा रहा हूं ताकि अधिक जानकारी जुटा सकूं।" मामले की जांच चल रही है।