छत्तीसगढ़ : स्कूल में चिक्की खाकर 28 बच्चे बीमार

By भाषा | Updated: December 9, 2021 22:36 IST2021-12-09T22:36:48+5:302021-12-09T22:36:48+5:30

Chhattisgarh: 28 children sick after eating chikki in school | छत्तीसगढ़ : स्कूल में चिक्की खाकर 28 बच्चे बीमार

छत्तीसगढ़ : स्कूल में चिक्की खाकर 28 बच्चे बीमार

दुर्ग (छत्तीसगढ़), नौ दिसंबर जिले के एक स्कूल में सोया चिक्की खाकर बृहस्पतिवार को 28 बच्चे बीमार हो गए। शाम तक सभी बच्चों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी।

दुर्ग जिले के अधिकारियों ने आज बताया कि कोलियापुरी गांव स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में सोया चिक्की खाकर 28 बच्चे बीमार हो गए थे। बच्चों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि गांव के सरकारी स्कूल में आज 137 छात्रों को सोया चिक्की खाने के लिए दिया गया था। चिक्की खाने के बाद तीसरी और चौथी कक्षा के 23 छात्राओं समेत 28 छात्रों ने पेट दर्द की शिकायत की।

उन्होंने बताया कि पेट दर्द की शिकायत के बाद सभी 28 बच्चों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्रारंभिक चिकित्सा के बाद 18 बच्चों को घर भेज दिया गया। वहीं आठ छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया।

जिला अस्पताल में पदस्थ चिकित्सक डॉक्टर बालकिशोर ने बताया कि शाम तक सभी बच्चों को छुट्टी दे दी गई।

जिले के अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक शाला के बच्चों को सप्ताह में दो दिन 20 ग्राम सोया चिक्की देने का निर्देश है। जानकारी मिली है कि बच्चों को अधिक मात्रा में चिक्की का वितरण किया गया था। चिक्की का नमूना ले लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही इस संबंध में आगे कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh: 28 children sick after eating chikki in school

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे