Bihar Chhath Puja: छठ महापर्व पर पटना आएंगे जेपी नड्डा?, गंगा घाट पर पहुंचकर देखेंगे छठ पूजा की छटा
By एस पी सिन्हा | Updated: October 30, 2024 17:23 IST2024-10-30T17:22:20+5:302024-10-30T17:23:52+5:30
Chhath Puja Date: भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार छठ पूजा के मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 7 नवंबर को शाम 3 बजे पटना आ रहे हैं।

file photo
Chhath Puja Date: छठ महापर्व को लेकर इस बार बिहार के सियासी गलियारे में गहमागहमी देखी जा सकती है। दरअसल, इस बार छठ पूजा के दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा राजधानी पटना में रहेंगे। जेपी नड्डा 7 नवंबर को शाम 3 बजे पटना के गंगा घाट जाकर छठ वर्ती माता को नमन करेंगे। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। यह दोनों नेता स्टीमर के जरिए पटना के अलग-अलग गंगा घाट पर पहुंचकर छठ पूजा की छटा को देखेंगे। भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार छठ पूजा के मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 7 नवंबर को शाम 3 बजे पटना आ रहे हैं।
इस दौरान वह गंगा घाट जाकर छठ वर्ती माता को अर्घ्य देंगे। बता दें कि जेपी नड्डा की जन्मभूमि और कर्मभूमि पटना ही है। नड्डा की पढ़ाई पटना स्थित संत जेवियर्स स्कूल से हुई है। जबकि उनकी सियासी यात्रा की शुरुआत भी चाणक्य की धरती पाटलिपुत्र से ही हुई है। इसलिए बिहार छोड़ने के बाद भी जेपी नड्डा का इस भूमि से गहरा लगाव है।
हालांकि जेपी नड्डा के पटना दौरे को लेकर सियासी मायने भी निकाले जा रहे है। कहा जा रहा है कि इस दौरे में जेपी नड्डा पार्टी नेताओं के साथ बैठक भी कर सकते हैं। इस दौरान वह चुनाव की तैयारियों की भी जानकारी ले सकते हैं। उल्लेखनीय है कि 2014 में जब प्रधानमंत्री मोदी बिहार दौरे पर आए थे तब उन्होंने छठ पर्व के बारे में अपने विचारों को अभिव्यक्त किया था।
मोदी ने कहा कि हम सभी उगते सूरज के पुजारी हैं, लेकिन बिहारी समाज ऐसा है जो सूरज के हर रूप की पूजा करता है। ढलते सूरज की पूजा करना एक अनोखे संस्कार के बगैर संभव नहीं होता है। उगते सूरज की पूजा तो सब करते हैं, लेकिन सूरज के हर रूप की पूजा करना और छठ की पूजा करना अपने आप में अद्भुत है।