Chhapra Hooch Liquor: पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग, सिन्हा और चौधरी सहित भाजपा नेताओं ने दिया धरना
By एस पी सिन्हा | Updated: December 21, 2022 18:38 IST2022-12-21T18:36:16+5:302022-12-21T18:38:46+5:30
भाजपा विधायक एवं विधान पार्षदों ने नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा और विधान परिषद में विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी के नेतृत्व में धरना दिया।

शराब मामले में न्यायिक जांच होनी चाहिए।
पटनाः बिहार के छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर भाजपा और महागठबंधन की सरकार आमने-सामने है। पीड़ितों को मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर भाजपा विधायक एवं विधान पार्षदों ने नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा और विधान परिषद में विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी के नेतृत्व में धरना दिया।
भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके बयान के लिए माफी मांगने और पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की। दरअसल, विपक्षी दल भाजपा के साथ साथ सरकार के सहयोगी दलों के द्वारा भी मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की जा रही है, लेकिन सरकार ने मुआवजा देने से सीधे तौर पर इनकार कर दिया है।
बिहार विधानसभा परिसर में धरना पर बैठे नेताओं ने अपने हाथों में तख्ती लेकर नीतीश सरकार पर आरोप लगाया कि सारण, बेगूसराय या हो सीवान शराब ने लील ली सैंकड़ों जान। उन्होंने नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए मांग कि सत्ता संपोषित शराब बिकवाना बंद करे। साथ ही जहरीली शराब पर मृतकों को मुआवजा देना होगा।
भाजपा नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार को हर हाल में पीड़ित परिवारों को मुआवजा देना होगा। नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार को इस्तीफा देना होगा। शराबबंदी राज्य में फेल हो चुकी है। इससे हर दिन गरीब गुरबे लोग मर रहे हैं, लेकिन ऐसे अपराधों को बढ़ने का बाद भी नीतीश कुमार अपनी गलती मानने को तैयार नहीं हैं।
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि 5 दिनों के शीतकालीन सत्र में विपक्ष ने जनता के सवाल उठाए, लेकिन विधायकों के साथ जो व्यवहार किया गया वह सही नहीं है। शराब मामले में न्यायिक जांच होनी चाहिए। सरकार को पीड़ित परिवारों को मुआवजा देना होगा क्योंकि मौतें सत्ता संपोषित हुई हैं।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की अहंकारी सरकार विधायिका की आवाज को दबा नहीं सकती है। शराब से राज्य में हो रही मौतों को लेकर भाजपा का हल्ला बोल जारी है। वहीं, सम्राट चौधरी ने कहा कि शराबबंदी के नाम पर लोगों को जहरीली शराब पिलाने का काम किया जा रहा है। नीतीश कुमार उल्टे पीड़ितों के प्रति निर्दयी बने हैं। भाजपा पीड़ितों को मुआवजा दिलाने के लिए आवाज बुलंद करते रहेगी।