छगन भुजबल ने कहा, "भाजपा के साथ गठबंधन किया है, विलय नहीं, एनसीपी की विचारधारा पर अब भी कायम हैं"

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 11, 2023 02:00 PM2023-07-11T14:00:23+5:302023-07-11T14:34:37+5:30

एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा कि अजित पवार की अगुवाई में उन लोगो ने भाजपा के साथ गठबंधन किया है, विलय नहीं। उन्होंने कहा कि जूनियर पवार के नेतृत्व में एनसीपी के नेता अब भी पार्टी की विचारधारा को अक्षुण बनाये हुए हैं।

Chhagan Bhujbal said, "Alliance with BJP, not merger, still on NCP's ideology" | छगन भुजबल ने कहा, "भाजपा के साथ गठबंधन किया है, विलय नहीं, एनसीपी की विचारधारा पर अब भी कायम हैं"

छगन भुजबल ने कहा, "भाजपा के साथ गठबंधन किया है, विलय नहीं, एनसीपी की विचारधारा पर अब भी कायम हैं"

Highlightsछगन भुजबल ने कहा कि उन लोगो ने भाजपा के साथ गठबंधन किया है, विलय नहीं एनसीपी अजित पवार के नेतृत्व में अब भी पार्टी की विचारधारा को अक्षुण बनाये हुए हैभुजबल ने कहा कि जब एनसीपी के 45 विधायक अजित पवार के साथ चले गये तो अकेले क्या करते

मुंबई: महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम अजित पवार के साथ एनसीपी के बड़े धड़े के साथ जाने वाले एनसीपी प्रमुख शरद पवार के सबसे भरोसेमंद माने जाने वाले छगन भुजबल ने कहा कि एनसीपी ने भाजपा के साथ गठबंधन किया है, विलय नहीं। उन्होंने कहा कि अजित पवार के नेतृत्व में एनसीपी के नेता अब भी पार्टी की विचारधारा को अक्षुण बनाये हुए हैं।

शिंदे सरकार के मंत्री छगन भुजबल ने कई मौकों पर भाजपा के साथ हाथ मिलाने पर अपना रुख बदलने के लिए एनसीपी के संस्थापक शरद पवार की आलोचना की और कहा, "जब एनसीपी के 53 में से 45 विधायक अजित पवार के साथ चले गये हैं तो भला वो क्यों बाहर रहते।''

भुजबल ने सोमवार को पुणे के महात्मा फुले वाडा में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 2014 में विधानसभा चुनाव के बाद शिवसेना के समर्थन के बिना सरकार बनाने के बाद शरद पवार ने भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की थी।

उन्होंने कहा, "उस समय मुझे बेहद आश्चर्य हुआ जब शरद पवार ने कहा कि हम विपक्ष में हैं। साल 2017 में भी जब मैं जेल में था, तब एनसीपी के पांच नेताओं और भाजपा के पांच नेताओं ने एनसीपी को सरकार में शामिल करने के बारे में चर्चा की थी और ये सारी बात शरद पवार की जानकारी में थी। उस समय पवार ने कहा कि भाजपा-एनसीपी सरकार का गठबंधन तभी होगा, जब भाजपा सहयोगी पार्टी शिवसेना से किनारा कर ले लेकिन बाद में वो पीछे हट गए।''

यह पूछे जाने पर कि क्या छगन भुजबल और अजित पवार ने शिंदे सरकार में शामिल होने के लिए अपनी विचारधारा बदल ली, भुजबल ने कहा कि उन्होंने भाजपा के साथ विलय नहीं किया है सिर्फ गठबंधन किया है और वो एनसीपी की विचारधारा के साथ हमेशा रहेंगे।

उन्होंने कहा, बिहार के सीएम नीतीश कुमार बीजेपी के साथ थे, उन्होंने एनडीए छोड़ दिया। ममता बनर्जी भी बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए का हिस्सा रही हैं तो क्या उन्होंने अपनी विचारधारा छोड़ दी। ठीक उसी तरह से हमने भी बीजेपी के साथ गठबंधन किया है, लेकिन अपनी विचारधारा पर कायम हैं।"

छगन भुजबल ने भाजपा-शिवसेना गठबंधन वाली सरकार के साथ जाने के निर्णय पर कहा, "आखिर कब तक इस तरह का असंगत रुख चलता रहेगा? कभी पार्टी में तय होता है कि भाजपा के साथ जाना है और कभी तय होता है कि भाजपा से दूर रहना है। आखिर बार-बार ऐसे फैसले बदलते रहेंगे तो पार्टी की कितनी विश्वसनीयता बची रहेगी। लोगों को यह बात पसंद नहीं आयी की भाजपा-एनसीपी सार्वजनिक रूप से लड़ें और बंद दरवाजे के पीछे बातचीत भी करते रहेंगे।"

मालूम हो कि भुजबल और अजित पवार समेत आठ अन्य एनसीपी विधायकों ने 24 साल पुरानी पार्टी से अलग होकर 2 जुलाई को एकनाथ शिंदे सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। इसके बाद अजित पवार ने शिंदे सरकार में उपमुख्यमंत्री बनाया गया था। 

Web Title: Chhagan Bhujbal said, "Alliance with BJP, not merger, still on NCP's ideology"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे