चेतन भगत ने नई किताब का ट्रेलर जारी किया

By भाषा | Updated: September 23, 2021 19:20 IST2021-09-23T19:20:24+5:302021-09-23T19:20:24+5:30

Chetan Bhagat releases trailer of new book | चेतन भगत ने नई किताब का ट्रेलर जारी किया

चेतन भगत ने नई किताब का ट्रेलर जारी किया

नयी दिल्ली, 23 सितंबर लेखक चेतन भगत ने बृहस्पतिवार को अपनी आने वाली किताब ‘400 डेज’ का ट्रेलर जारी किया।

वेस्टलैंड द्वारा प्रकाशित यह पुस्तक, “द गर्ल इन रूम 105” और “वन अरेंज मर्डर” के बाद केशव-सौरभ श्रृंखला की तीसरी कहानी है। किताब का विमोचन आठ अक्टूबर को होगा।

ट्रेलर, हालांकि अभिनेता विक्रांत मैसी अभिनीत श्रृंखला की पिछली किश्तों की तरह सिनेमाई नहीं था, लेकिन भगत ने खुद कहानी की विषय वस्तु का उल्लेख करते हुए इसे एक लापता लड़की सिया और उसकी मां आलिया अरोड़ा के युवा लड़की को खोजने और केशव राजपुरोहित से इसके लिये मदद मांगने के बाद होने वाली घटनाओं का रोमांचक प्रस्तुतिकरण करार दिया।

भगत ने मंगलवार को किताब का कवर जारी करने के मौके पर कहा था, “मुझे लगता है कि ‘400 डेज’ मेरी अब तक की सबसे अच्छी किताब है, शायद इसलिए कि लॉकडाउन में होने के कारण मैंने इसे पूरा ध्यान केंद्रित करते हुए लिखा था। ‘400 डेज़’ में मैंने एक लापता बच्चे, इंटरनेट के खतरों और बेवफाई के आचरण का पता लगाने की कोशिश की है।”

प्रकाशकों के अनुसार, एक अपहरण और वर्जित प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमते हुए, ‘400 डेज’ रहस्य और रोमांस से भरी एक दिलचस्प कहानी है, जो इसे सबसे अलहदा बनाती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chetan Bhagat releases trailer of new book

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे