गुजरात: ठगी करने वाली अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, मुख्य सरगना सहित चार आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Published: September 3, 2019 02:34 AM2019-09-03T02:34:04+5:302019-09-03T02:35:11+5:30

इससे पूर्व भी आरोपी नीट में उतीर्ण छात्रों को रिकार्ड प्राप्त कर मेडिकल शिक्षा से सम्बंधित छात्रों के परिजनों को फोन कर झांसे में लेकर एडमिशन कराने के नाम पर लाखों की ठगी कर चुके है। आरोपियों से पूछताछ में अन्य वारदातों के खुलने की सम्भावना है।

Cheating interstate gang busted, four accused including chief gangster arrested | गुजरात: ठगी करने वाली अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, मुख्य सरगना सहित चार आरोपी गिरफ्तार

ठगी करने वाली अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, मुख्य सरगना सहित चार आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर ठगी के मामले में सोमवार को ठगी गिरोह के सरगना को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार कर अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस संबंध में जयपुर आयुक्तालय के शिप्रा पथ थाना क्षेत्र में 25 अगस्त को मामला दर्ज कराया गया था।

गिरोह के अन्य तीन सदस्यों को 29 अगस्त को मुम्बई से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) योगेश दाधीच ने बताया कि पुलिस के विशेष दल ने ठगी के मुख्य आरोपी सरगना सतीश कानानी उर्फ डॉक्टर आकाश को सोमवार को सूरत से गिरफ्तार कर किया गया । उन्होंने बताया कि दल ने इससे पहले गिरोह के तीन अन्य सदस्यों--आषीश कुमार सिंह, हर्षदीप कुमार एवं सुधीर कुमार सुमन को गत 29 अगस्त को मुम्बई से गिरफ्तार किया था।

आरोपियों को 30 अगस्त को न्यायालय में पेश किया गया और 4 सितम्बर तक का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया था। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने शिकायतकर्ता को उसकी पुत्री का मेडिकल कॉलेज में दाखिला करवाने के लिये 23 अगस्त को गोवा मेडिकल कॉलेज में बुलाया था। वे गिरोह के सरगना सतीश कानानी को डॉक्टर आकाश के रूप पेशकर गोवा मेडिकल कॉलेज में शिकायकर्ता से मिले और उन्होंने फीस के नाम पर 8 लाख रूपये उनसे ले लिये।

उन्होंने बताया कि आरोपी कानानी ने शिकायतकर्ता की पुत्री से कॉलेज में ही फार्म भरवाया तथा उनसे कहा कि अभी सर्वर डाउन है, ऐसे में डी.डी. बनवाने में परेशानी आ रही है, इसलिये वे नगद भुगतान कर दें, हम डी.डी. बनवा लेंगे। उन्होंने शिकायतकर्ता पक्ष को मेडिकल कॉलेज में घुमाया, उन्हें कैन्टीन में नास्ता करवाया और विश्वास जीत कर धोखाधडी से 8 लाख रुपए हडप लिये। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने शिकायतकर्ता से बकाया राशि 17 लाख रू बाद में देने को कहा था।

इससे पूर्व भी आरोपी नीट में उतीर्ण छात्रों को रिकार्ड प्राप्त कर मेडिकल शिक्षा से सम्बंधित छात्रों के परिजनों को फोन कर झांसे में लेकर एडमिशन कराने के नाम पर लाखों की ठगी कर चुके है। आरोपियों से पूछताछ में अन्य वारदातों के खुलने की सम्भावना है।

Web Title: Cheating interstate gang busted, four accused including chief gangster arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे