चौटाला ने पुलिस को किसानों का सिर 'फोड़ने' के लिए कहने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई का वादा किया

By भाषा | Published: August 30, 2021 01:12 AM2021-08-30T01:12:43+5:302021-08-30T01:12:43+5:30

Chautala promises action against the officer who asked the police to 'break' farmers' heads | चौटाला ने पुलिस को किसानों का सिर 'फोड़ने' के लिए कहने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई का वादा किया

चौटाला ने पुलिस को किसानों का सिर 'फोड़ने' के लिए कहने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई का वादा किया

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एक ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उस टिप्पणी को रविवार को खारिज कर दिया, जिसने पुलिस से करनाल में प्रदर्शन के दौरान किसानों का सिर ‘फोड़ने’ के लिए कहा था और अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई का वादा किया है। करनाल में किसानों के प्रदर्शन के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 2018 बैच के अधिकारी आयुष सिन्हा कैमरे के सामने पुलिस से ‘किसानों के सिर फोड़ने’ के लिए कहते हुए नजर आ रहे हैं। किसानों पर शनिवार को हुए लाठीचार्ज को लेकर मनोहर लाल खट्टर सरकार के खिलाफ बढ़ते विपक्ष के हमले और मजिस्ट्रेट के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग के बीच उपमुख्यमंत्री एवं जननायक जनता पार्टी (जजपा) नेता चौटाला ने मजिस्ट्रेट के खिलाफ कार्रवाई का वादा किया। करनाल के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सिन्हा की टिप्पणी पर खेद जताते हुए कहा, ‘‘करनाल जिला प्रशासन का प्रमुख होने के नाते मैं उन शब्दों के लिए खेद प्रकट करता हूं। वह गंभीर किस्म के अधिकारी हैं और कुछ शब्द कहे गए जो नहीं कहे जाने चाहिए थे। हालांकि उनका मतलब पुलिस को यह बताना था कि अगर प्रदर्शनकारी दो अवरोधक तोड़ देते हैं तो वे बैठक स्थल पर पहुंच जाएंगे और तोड़फोड़ कर सकते हैं।’’ करनाल के पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया ने कहा कि पुलिसकर्मियों पर पथराव, राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरूद्ध करना और प्रदर्शनकारियों का गैरकानूनी तरीके से जमा होने को लेकर दो अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें 27 आरोपियों के नाम हैं जबकि अन्य आरोपी अज्ञात हैं। उपायुक्त यादव ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरूद्ध करने वाले प्रदर्शनकारियों में से कुछ पुलिस पर पथराव कर रहे थे लेकिन उनके खिलाफ ‘न्यूनतम बल’ प्रयोग किया गया।चौटाला ने कहा, “2018 बैच के आईएएस अधिकारी का वीडियो वायरल हो गया है। एक आईएएस अधिकारी द्वारा इस तरह की भाषा का प्रयोग निंदनीय है।” उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि प्रशिक्षण के दौरान, अधिकारियों को सिखाया जाता है कि ऐसी परिस्थितियों का सामना कैसे करना है और कैसे अपने कार्यों में संतुलन बनाए रखना है, लेकिन उन्होंने जो कहा वह स्पष्ट रूप से उन नैतिक मानकों को पूरा नहीं करता है, जिनकी ऐसे अधिकारियों से अपेक्षा की जाती है।’’उन्होंने कहा, “निश्चित रूप से जो भी कार्रवाई उचित समझी जाएगी, सरकार वह करेगी।” हालांकि, उपमुख्यमंत्री ने करनाल में प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर पथराव करने सहित किसानों की हिंसा की भी निंदा की।चौटाला ने कहा, “क्या आप उस तरह की कार्रवाई का समर्थन करते हैं जो दूसरी तरफ से देखी गई थी?” करनाल की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वह "घटनाओं से दुखी हैं", लेकिन उन्होंने किसान नेताओं के मकसद पर सवाल उठाया।उन्होंने कहा, “मैं मीडिया के जरिए पूछना चाहता हूं कि वो 40 नेता कहां हैं। आखिर उनका अंतिम मकसद क्या है?”उन्होंने यह भी सवाल किया कि हरियाणा को प्रदर्शन का केंद्र क्यों बनाया गया है। चौटाला ने जोर देकर कहा कि कृषि कानूनों को लेकर "किसानों में कोई असुरक्षा या भय नहीं है", लेकिन "कुछ किसान नेता और बिचौलिए आंदोलन को भड़काने के लिए उनके कंधे का इस्तेमाल कर रहे हैं।”उन्होंने कहा, “वे हरियाणा की कृषि अर्थव्यवस्था को कमजोर करना चाहते हैं, वे इसकी व्यवस्था को तोड़ना चाहते हैं। वे हरियाणा को संकट में डालना चाहते हैं। यह आंदोलन पंजाब, राजस्थान या उत्तर प्रदेश में क्यों नहीं हो रहा, हरियाणा के लोगों को क्यों भड़काया जा रहा है?”चौटाला ने कहा, “उनका उद्देश्य हरियाणा की अर्थव्यवस्था को अस्थिर करना है।” जजपा नेता ने कहा कि केंद्र कृषि कानूनों में संशोधन के लिए भी तैयार है, लेकिन इसके बावजूद किसान संघ बातचीत के लिए आगे नहीं आ रहे हैं।उन्होंने कहा, “जब तक बातचीत नहीं होगी, तबतक कोई समाधान नहीं निकल सकता है।” चौटाला ने यह भी दावा किया कि यह आंदोलन अगले साल पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनावों तक चलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chautala promises action against the officer who asked the police to 'break' farmers' heads

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे