दिल्ली में चार्टर्ड अकांउटेंट की गोली मारकर हत्या

By भाषा | Updated: March 16, 2021 16:41 IST2021-03-16T16:41:10+5:302021-03-16T16:41:10+5:30

Chartered accountant shot dead in Delhi | दिल्ली में चार्टर्ड अकांउटेंट की गोली मारकर हत्या

दिल्ली में चार्टर्ड अकांउटेंट की गोली मारकर हत्या

नयी दिल्ली, 16 मार्च उत्तर पश्चिम दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में कथित रूप से अज्ञात व्यक्तियों ने 45 वर्षीय चार्टर्ड अकाउंटेंट की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि चार्टर्ड अकाउंटेंट अनिल अग्रवाल मजलिस पार्क इलाके में रहते थे।

उत्तर पश्चिम दिल्ली की पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ऊषा रंगनानी ने बताया, “ मंगलवार सुबह करीब 10 बजे गोली चलने की घटना में एक व्यक्ति के जख्मी होने की पीसीआर को सूचना मिली थी। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। घायल व्यक्ति को शालीमार बाग के फोर्टि्स अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।”

आदर्श नगर थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं और इलाके की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

उन्होंने बताया कि मामले की तफ्तीश चल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chartered accountant shot dead in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे