छात्रा से अश्लील बातें करने के आरोप में दारोगा निलम्बित : मामला दर्ज

By भाषा | Updated: November 4, 2020 20:28 IST2020-11-04T20:28:46+5:302020-11-04T20:28:46+5:30

Chargeman suspended for obscene talk with student: Case registered | छात्रा से अश्लील बातें करने के आरोप में दारोगा निलम्बित : मामला दर्ज

छात्रा से अश्लील बातें करने के आरोप में दारोगा निलम्बित : मामला दर्ज

भदोही (उप्र), चार नवम्बर भदोही के शहर कोतवाली इलाके में कथित रूप से अपने घर से प्रताड़ित करके निकाली गयी एक लड़की से अश्लील बातें करने के आरोप में एक दारोगा के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे निलम्बित कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बुधवार को बताया कि स्नातक की 21 वर्षीय एक दलित छात्रा को उसकी सौतेली मां लगातार परेशान करती थी और उसे घर से निकाल दिया था। उन्होंने बताया कि छात्रा ने कोतवाली में इसकी शिकायत दर्ज करायी थी।

उन्होंने कहा कि आरोप है कि इस दौरान गल्ला मंडी पुलिस चौकी प्रभारी संतोष कुमार राय ने छात्रा से फोन नंबर ले लिया और बेहद अश्लील बात करते हुए गलत नीयत से उसे रात में अपने घर आने को कहा।

उन्होंने बताया कि छात्रा ने फोन पर हुई बातचीत रिकॉर्ड कर ली और दो दिन पहले उस ऑडियो के साथ शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि जांच में शिकायत सही पाए जाने पर बुधवार शाम आरोपी दारोगा संतोष कुमार राय के खिलाफ मामला दर्ज करके निलम्बित कर दिया गया।

सिंह ने बताया कि मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रयांक जैन को सौंपी गयी है।

Web Title: Chargeman suspended for obscene talk with student: Case registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे