हरियाणा में महिला को नौ दिन तक बंधक बनाकर बलात्कार करने का आरोप, चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: July 14, 2021 18:41 IST2021-07-14T18:41:01+5:302021-07-14T18:41:01+5:30

Charged of raping a woman in Haryana for nine days, a case has been registered against four people | हरियाणा में महिला को नौ दिन तक बंधक बनाकर बलात्कार करने का आरोप, चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

हरियाणा में महिला को नौ दिन तक बंधक बनाकर बलात्कार करने का आरोप, चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

गुड़गांव, 14 जुलाई पुलिस ने यहां एक दलित महिला को नौ दिन तक बंधक बनाकर बलात्कार करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जबकि एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि शिकायत दर्ज कराने में पीड़िता की मदद करने के लिए कुछ लोगों ने उसकी पिटाई की।

महिला ने शिकायत में आरोप लगाया कि एक पुलिस कांस्टेबल सहित आरोपियों ने उसे नशीला इंजेक्शन लगाया था, जिसके चलते वह ज्यादातर समय बेहोश रही।

पुलिस ने कहा कि विवाहित महिला यहां सोहना के पास उसके गांव के रहने वाले संदिग्धों को पहचानती है। पुलिस ने कहा कि महिला 30 जून को एक परिचित से बात कर रही थी, तभी उसके दो दोस्त कार में वहां पहुंच गए। वे उसके साथ फरीदाबाद के बल्लभगढ़ की ओर चले गए, जहां उसे एक कमरे में बंद कर कई बार बलात्कार किया गया।

पुलिस ने कहा कि महिला की उम्र 20 वर्ष बताई जा रही है। उसे 8 जुलाई को बल्लभगढ़ बस स्टैंड पर छोड़ दिया गया था, जिसके बाद उसने अपने परिवार से संपर्क किया और घर पहुंच गई। बाद में उसने 10 जुलाई को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने कहा कि बलात्कार, अपहरण और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की संबंधित धाराओं सहित आईपीसी के विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना बाकी है।

पुलिस थाना सदर, सोहना के निरीक्षक उमेश कुमार ने बुधवार को कहा, ''मामले की जांच जारी है।''

उन्होंने कहा कि मामले में शिकायतकर्ता द्वारा नामजद कांस्टेबल फरीदाबाद में तैनात है। इस बीच, मंगलवार को महिला के गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने में मदद करने का दावा किया और आरोप लगाया कि पीड़िता की शिकायत दर्ज कराने में मदद करने के लिए कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की। उसने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि कुछ लोग उसके द्वारा संचालित निजी स्कूल के परिसर में घुस गए। मारपीट की और गांव में उसकी परेड कराई।

निरीक्षक उमेश कुमार ने कहा, “प्रारंभिक जांच के दौरान, यह पाया गया कि घटना उस मामले से संबंधित नहीं है, जिसमें महिला ने शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि, जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Charged of raping a woman in Haryana for nine days, a case has been registered against four people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे