कृष्ण जन्मभूमि से मिलता जुलता नाम रख कर भ्रम फैलाने के आरोपी के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दायर

By भाषा | Updated: February 11, 2021 23:35 IST2021-02-11T23:35:03+5:302021-02-11T23:35:03+5:30

Charge sheet filed in the court against the accused for spreading confusion by having a name similar to Krishna Janmabhoomi | कृष्ण जन्मभूमि से मिलता जुलता नाम रख कर भ्रम फैलाने के आरोपी के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दायर

कृष्ण जन्मभूमि से मिलता जुलता नाम रख कर भ्रम फैलाने के आरोपी के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दायर

मथुरा, 11 फरवरी उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि से संबंधित ट्रस्ट के नाम से मिलता-जुलता नाम (श्रीकृष्ण जन्मस्थान निर्माण न्यास) रखकर कथित रूप से भ्रम फैलाने के आरोपी वृन्दावनवासी देवमुरारी बापू और आचार्य राघव शर्मा तथा कथित न्यास के अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दिया।

गौरतलब है कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास के प्रबंध न्यासी एवं श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने देवमुरारी आदि द्वारा नवगठित न्यास के पदाधिकारियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। अदालत ने सभी आरोपियों को समन जारी कर तीन मार्च को तलब किया है।

कपिल शर्मा ने गोविन्द नगर थाने में अपराध संख्या 274/2020 पर धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया था, जिसमें कहा गया था कि देवमुरारी बापू व आचार्य राघव शर्मा आदि ने उनके न्यास से मिलते-जुलते नाम से ‘श्रीकृष्ण जन्मस्थान निर्माण न्यास’ का गठन कर लोगों को भ्रमित किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Charge sheet filed in the court against the accused for spreading confusion by having a name similar to Krishna Janmabhoomi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे