जम्मू कश्मीर में धोखाधड़ी के मामले में सेवानिवृत्त पशु चिकित्सक समेत दो के खिलाफ आरोप पत्र दायर
By भाषा | Updated: December 21, 2020 20:53 IST2020-12-21T20:53:53+5:302020-12-21T20:53:53+5:30

जम्मू कश्मीर में धोखाधड़ी के मामले में सेवानिवृत्त पशु चिकित्सक समेत दो के खिलाफ आरोप पत्र दायर
जम्मू, 21 दिसंबर जम्मू कश्मीर पुलिस की अपराध शाखा ने जम्मू कश्मीर बैंक में नौकरी लगवाने के बहाने से लोगों से कथित तौर पर ठगी करने के मामले में दो व्यक्तियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है।
अपराध शाखा के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि 320 पन्नों का आरोप पत्र थारटी-डोडा के न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पिछले हफ्ते दायर किया गया है। यह सेवानिवृत्त पशु चिकित्सक डॉ रेहमतुल्लाह खोरा (73) और सज्जाद अहमद नजर (48) के खिलाफ दायर किया गया है।
उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ 2019 में मामला दर्ज किया गया था।
प्रवक्ता ने बताया कि डोडा के कारोबारी रत्न लाल ने शिकायत देकर आरोप लगाया था कि जम्मू-कश्मीर बैंक में नौकरी दिलवाने के बहाने से उनसे 6.20 लाख रुपये की ठगी की गई है।
प्रवक्ता ने बताया कि पैसे लेने के बाद आरोपियों ने बहाने बनाने शुरू कर दिए और बाद में साढ़े तीन लाख- साढ़े तीन लाख रुपये के दो चेक दिए जो जम्मू कश्मीर बैंक और एचडीएफसी बैंक के थे। मगर एचडीएफसी का खाता बंद हो चुका था जबकि जम्मू कश्मीर बैंक के खाते में पर्याप्त राशि नहीं थी।
प्रवक्ता ने बताया नजर आदतन अपराधी है और किश्तवाड़ थाने में उसके खिलाफ इसी तरह के चार मामले दर्ज हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।