मुंबई और पुणे में पकड़ी गई चरस का आपस में संबंध: महाराष्ट्र एटीएस

By भाषा | Updated: January 5, 2021 23:37 IST2021-01-05T23:37:55+5:302021-01-05T23:37:55+5:30

Charas caught in Mumbai and Pune interlinked: Maharashtra ATS | मुंबई और पुणे में पकड़ी गई चरस का आपस में संबंध: महाराष्ट्र एटीएस

मुंबई और पुणे में पकड़ी गई चरस का आपस में संबंध: महाराष्ट्र एटीएस

मुंबई, पांच जनवरी महाराष्ट्र पुलिस के आतंकवाद रोधी-दस्ते (एटीएस) की जांच में पता चला है कि पिछले सप्ताह मुंबई के चारकोप में चरस के साथ गिरफ्तार किये गए दो लोगों का संबंध कुछ दिन पहले पुणे रेलवे स्टेशन पर हुई मादक पदार्थ की बरामदगी से है।

एटीएस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि विवेक कुमार सिंह (35) और सूरज शेलार (39) को नववर्ष के मौके पर चारकोप में 564 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने 20 दिसंबर को पुणे रेलवे स्टेशन पर पकड़े गए ललित कुमार से दो किलो प्रतिबंधित पदार्थ खरीदा था।

एटीएस के उप महानिरीक्षक शिवदीप लांडे ने कहा, ''मादक पदार्थ नेटवर्क के कई राज्यों में फैले होने के चलते मामला एटीएस के हवाल के कर दिया था। हम अब तक हिमाचल प्रदेश, गोवा और बेंगलुरू का दौरा कर चुके हैं। चारकोप और पुणे में मिली चरस हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से खरीदी गई थी।''

अधिकारी ने कहा कि राज्य के विभिन्न भागों में दर्ज कम से कम 12 मामलों को समुचित जांच के लिये एटीएस को सौंप दिया गया है ताकि विभिन्न मामलों के बीच सभी संबंधों का पर्दाफाश किया जा सके।

उन्होंने कहा कि जो मामले एटीएस को सौंपे गए हैं वे जालना, बीड, नागपुर, पुणे, धुले और चंद्रपुर में दर्ज मामले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Charas caught in Mumbai and Pune interlinked: Maharashtra ATS

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे