चार धाम यात्रा की तैयारी पूरी, तीर्थयात्रियों के पंजीकरण का होगा थ्री वे वेरिफिकेशन; यात्रियों की कलाई पर बैंड, मोबाइल पर क्यूआर कोड लगेगा

By अनिल शर्मा | Published: April 14, 2023 02:11 PM2023-04-14T14:11:36+5:302023-04-14T15:11:04+5:30

यात्री कलाई बैंड, और भौतिक पंजीकरण की एक प्रति मान्य मानी जाएगी और मोबाइल पर क्यूआर कोड को स्कैन करके एक तीर्थयात्री के पंजीकरण का सत्यापन किया जाएगा।

Char Dham Yatra Preparation completed three way verification for registration of pilgrims | चार धाम यात्रा की तैयारी पूरी, तीर्थयात्रियों के पंजीकरण का होगा थ्री वे वेरिफिकेशन; यात्रियों की कलाई पर बैंड, मोबाइल पर क्यूआर कोड लगेगा

चार धाम यात्रा की तैयारी पूरी, तीर्थयात्रियों के पंजीकरण का होगा थ्री वे वेरिफिकेशन; यात्रियों की कलाई पर बैंड, मोबाइल पर क्यूआर कोड लगेगा

Highlightsपर्यटन विभाग ने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए आने वाले यात्रियों के रजिस्ट्रेशन का थ्री वे वेरिफिकेशन होगा। चार धाम यात्रा में  केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री मंदिरों की यात्रा शामिल है।

देहरादूनः  उत्तराखंड में आगामी चार धाम यात्रा की तैयारी अपने अंतिम चरण में है, तीर्थयात्रियों के पंजीकरण का सत्यापन लंबित है। इस बार 12 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया है। सत्यापन के लिए यमुनोत्री के लिए बरकोट, गंगोत्री के लिए हिना, केदारनाथ के लिए सोनप्रयाग और बद्रीनाथ के लिए पांडुकेश्वर में स्कैनर मशीनें लगाई जाएंगी। अधिकारियों के अनुसार चार धाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के पंजीकरण का थ्री वे वेरिफिकेशन (सत्यापन) होगा।

पर्यटन विभाग ने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए आने वाले यात्रियों के रजिस्ट्रेशन का थ्री वे वेरिफिकेशन होगा। यात्री रिस्टबैंड, भौतिक पंजीकरण की प्रति मान्य होगी और मोबाइल फोन पर उनके क्यूआर कोड को स्कैन करके पंजीकरण का सत्यापन किया जाएगा।  चार धाम यात्रा में  केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री मंदिरों की यात्रा शामिल है। 

यात्री कलाई बैंड, और भौतिक पंजीकरण की एक प्रति मान्य मानी जाएगी और मोबाइल पर क्यूआर कोड को स्कैन करके एक तीर्थयात्री के पंजीकरण का सत्यापन किया जाएगा। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे। वहीं, बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खोले जाएंगे।

इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने इस साल सुचारू और परेशानी मुक्त चार धाम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सभी इंतजाम किए हैं। उन्होंने कहा, चार धाम यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 12 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया है और हमने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी व्यवस्थाएं की हैं कि सभी को तीर्थ स्थलों की सुगम और परेशानी मुक्त यात्रा मिले।

 गुरुवार को उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने उप-जिला अस्पताल श्रीनगर में स्थापित स्वास्थ्य एटीएम और बेस अस्पताल श्रीकोट का निरीक्षण किया।  अपने निरीक्षण के दौरान, कुमार ने स्वास्थ्य एटीएम के सुचारू संचालन के लिए अस्पताल प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए, अधिकारियों से चार धाम तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए इन एटीएम पर एक तकनीकी व्यक्ति को तैनात रखने को कहा।

Web Title: Char Dham Yatra Preparation completed three way verification for registration of pilgrims

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे