जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना, कहा- अपराधियों को दमाद के तरह पालते हैं

By एस पी सिन्हा | Published: August 20, 2023 06:22 PM2023-08-20T18:22:32+5:302023-08-20T18:24:14+5:30

पप्पू यादव ने कहा कि कोई सुरक्षित नहीं है। पुलिस के अलावा पत्रकार और ना किसी की बेटी , बहु कोई सुरक्षित नहीं है। साथ ही पत्रकार हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि अभी तक सरकार के तरफ से कोई नहीं गया और ना कोई सहायता राशि का ऐलान किया गया।

Chanting supremo Pappu Yadav targeted the Nitish government, said - they raise criminals like son-in-law | जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना, कहा- अपराधियों को दमाद के तरह पालते हैं

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना, कहा- अपराधियों को दमाद के तरह पालते हैं

Highlightsजाप सुप्रीमो पप्पू यादव बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधाउन्होंने कहा कि सब लोग कायर हैं, ये अपराधियों को दमाद के तरह पालते हैंउन्होंने कहा- कोई सुरक्षित नहीं है, पुलिस के अलावा पत्रकार और ना किसी की बहु-बेटी

पटना: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष के तमाम नेता सरकार को घेरने में लगे हैं। भाजपा के बाद अब जाप सुप्रीमो पप्पू यादवबिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सब लोग कायर हैं। ये अपराधियों को दमाद के तरह पालते हैं। बालू माफियाओं को और गुंडों को चुनाव में टिकट देते हैं। 

पप्पू यादव ने कहा कि कोई सुरक्षित नहीं है। पुलिस के अलावा पत्रकार और ना किसी की बेटी , बहु कोई सुरक्षित नहीं है। साथ ही पत्रकार हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि अभी तक सरकार के तरफ से कोई नहीं गया और ना कोई सहायता राशि का ऐलान किया गया। उन्होंने कहा कि ये अपराधियों नेताओं के पाप और कुकर्म नतीजा है। 

पप्पू यादव ने बिहार के तमाम डीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब इनका ट्रांसफर होता है, तब पैसा लेकर आर्म्स लाइसेंस देने का काम करते हैं। इस दौरान करोड़ों रुपया बनाकर ट्रांसफर लेता है। उन्होंने कहा कि ये कोई भी अच्छे आदमी को लाइसेंस नहीं देते हैं। जितने आपराधिक घटनाओ में लिप्त होते उन सबको लाइसेंस मिल जाता है बल्कि किसी पत्रकार मुखिया सरपंच को नहीं मिलता है।

Web Title: Chanting supremo Pappu Yadav targeted the Nitish government, said - they raise criminals like son-in-law

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे