चन्नी ने किसानों को ‘ऐतिहासिक जीत’ पर बधाई दी

By भाषा | Updated: December 9, 2021 23:37 IST2021-12-09T23:37:02+5:302021-12-09T23:37:02+5:30

Channi congratulates farmers on 'historic victory' | चन्नी ने किसानों को ‘ऐतिहासिक जीत’ पर बधाई दी

चन्नी ने किसानों को ‘ऐतिहासिक जीत’ पर बधाई दी

चंडीगढ़, नौ दिसंबर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बृहस्पतिवार को किसानों को केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में उनकी ‘ऐतिहासिक जीत’ पर बधाई दी।

चन्नी ने ट्वीट किया, ‘‘किसान आंदोलन की ऐतिहासिक जीत और केंद्र सरकार को किसानों की सभी मांगें मानने के लिए मजबूर करने हेतु सभी को बधाई। सालभर चला विरोध प्रदर्शन हमारे लोकतंत्र की ऐतिहासिक जीत का प्रतीक है। यह जरूरी है कि हम उन शहीदों को याद रखें जिन्होंने इस संघर्ष में अपनी जान की कुर्बानी दी।’’

शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने भी किसानों को उनकी ‘बड़ी जीत’ के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘सभी किसान संगठन घर वापस जा रहे हैं। यह देश के किसानों के लिए बड़ी जीत है। मैं शिअद की ओर से उन्हें बधाई देता हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Channi congratulates farmers on 'historic victory'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे