महाराष्ट्र में यूटिलिटी ट्रैक वाहन के पटरी से उतरने के बाद ट्रेनों के समय में बदलाव
By भाषा | Updated: December 20, 2020 15:10 IST2020-12-20T15:10:07+5:302020-12-20T15:10:07+5:30

महाराष्ट्र में यूटिलिटी ट्रैक वाहन के पटरी से उतरने के बाद ट्रेनों के समय में बदलाव
मुंबई, 20 दिसंबर महाराष्ट्र में रत्नागिरी के पास रविवार सुबह एक यूटिलिटी ट्रैक वाहन पटरी से उतर गया, जिससे मार्ग से गुजरने वाली विभिन्न ट्रेनों का समय बदलना पड़ा। कोंकण रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ ।
अधिकारी ने कहा कि सुबह 6:57 बजे रत्नागिरी क्षेत्र में दीवानखावटी और खेड स्टेशनों के बीच यूटिलिटी ट्रैक वाहन का अगला एक्सल पटरी से उतर गया।
उन्होंने कहा कि कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड (केआरसीएल) ने छह ट्रेनों के समय में बदलाव किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।