उत्तर प्रदेश में भाजपा की योगी सरकार के कारण आया परिवर्तन : अमित शाह

By भाषा | Updated: November 13, 2021 17:41 IST2021-11-13T17:41:28+5:302021-11-13T17:41:28+5:30

Change came due to Yogi government of BJP in Uttar Pradesh: Amit Shah | उत्तर प्रदेश में भाजपा की योगी सरकार के कारण आया परिवर्तन : अमित शाह

उत्तर प्रदेश में भाजपा की योगी सरकार के कारण आया परिवर्तन : अमित शाह

बस्ती(उप्र), 13 नवंबर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले चुनाव में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने की अपील करते हुए कहा है,

''एक जमाना था जब पुलिस के कर्मचारी बाहुबली अपराधियों को देखकर डरते थे कि ये आ गये क्‍या होगा, मगर आज पुलिस को देखकर बाहुबली गले में पट्टी डालकर निकलते हैं और कहते हैं कि 'हम शरण में आते हैं, गोली मत चलाना' ये जो परिवर्तन आया है, वह भारतीय जनता पार्टी की योगी आदित्यनाथ की सरकार के कारण आया है।

पूर्वी उत्तर प्रदेश के दौरे के दूसरे दिन शाह ने शनिवार को बस्ती में सांसद खेल महाकुंभ की शुरुआत करने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ''मैं कहने आया हूं कि आप मुझे बताएं कि योगी जी के मुख्‍यमंत्री बनने के बाद पूरे पूर्वांचल में कहीं माफिया दिखाई पड़ता है क्या, माफियाओं का सफाया हुआ है या नहीं हुआ है।''

उन्होंने कहा, ''ये जो पलायन कराने आये थे, योगी जी ने उत्तर प्रदेश से उनका पलायन करा दिया है। उत्तर पदेश को दंगा मुक्त प्रदेश बनाने का काम मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने किया है और यही कारण है कि आज राज्य में विकास आगे बढ़ा है।

जिस प्रदेश में, जिस देश में कानून-व्यवस्था की स्थिति कभी ठीक न हो, वहां विकास हो नहीं सकता है।आज उत्तर प्रदेश में हर तरफ चौमुखी विकास योगी जी के नेतृत्व में हो रहा है।''

गृह मंत्री ने पिछली विधानसभा के चुनावी दौरों की याद दिलाते हुए कहा, ''मैं 2016 में यहां आया था, यहां पर बूथ सम्‍मेलन था और कहा था कि आप यहां पर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर दीजिए, हम उत्तर प्रदेश के अंदर परिवर्तन करेंगे और आपको धन्यवाद कि आपने 300 से ज्यादा सीटें देकर भाजपा की सरकार बनाई। आज उप्र में अनेक प्रकार के परिवर्तन एक साथ दिख रहे हैं।''

शाह ने कहा,'' एक तरफ 200 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण हो रहा है और दूसरी ओर बस्ती के हर युवा को जोड़ने वाले खेल महाकुंभ को लेकर हमारे प्रिय सांसद आगे बढ़े हैं।''

स्थानीय सांसद की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, ''मैंने सारे खिलाड़ियों को कहा कि मेरे देश के प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों को खेल महाकुंभ करने को कहा है, मैं भी एक सांसद हूं, मगर मैं आज सबके सामने स्वीकार करता हूं कि हरीश द्विवेदी जैसा खेल महाकुंभ मैं नहीं कर सकता हूं।''

उन्होंने कहा, ''एक सांसद लगन से जब जनप्रतिनिधि बनता है, जनता की समस्याओं को अपनी समस्या और विकास को लक्ष्य बनाता है तभी इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होता है।''

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की तारीफ करते हुए गृह मंत्री ने दावा किया,''किसानों के लिए मोदी जी ने जो काम किया है वह 75 साल की आजादी में कोई प्रधानमंत्री नहीं कर पाया है।''

उन्होंने कहा ''हर योजनाओं में उत्तर प्रदेश को पहला स्थान मिला है। सभी उत्पादों में उत्तर प्रदेश आगे है और देश की दूसरी अर्थव्यवस्था बना है। राज्य में जो विकास की आंधी आई है उसे आगे बढ़ाना है।''

अगले चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का आह्वान करते हुए शाह ने कहा, ''बहुत कुछ मोदी जी और योगी जी ने किया है लेकिन उत्तर प्रदेश के लिए अभी बहुत कुछ करना बाकी है। आपका आशीर्वाद मिलेगा क्या---।''

जनता की ओर से हां की आवाज आने पर उन्होंने विजय के संकल्प की मुट्ठी बांधने का आह्वान किया और कहा कि आने वाले चुनाव में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाइए। उन्होंने कहा कि मोदी जी उत्तर प्रदेश के सांसद हैं और उन्होंने भारत का खजाना राज्य और पूर्वांचल के लिए खोल दिया है।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा, ‘‘ अनेक विकास परियोजनाएं बस्ती को उपलब्‍ध करवाई जा रही है। बस्ती में मेरा लगातार आना जाना होता है और यहां की तमाम योजनाओं के बारे में चर्चा हुई। सांसद खेल महाकुंभ या खेलो इंडिया खेलो इंडिया के माध्‍यम से राज्य सरकार भारत सरकार की योजनाओं को पूरा करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।’’

उत्तर प्रदेश शासन और बस्‍ती के लोगों की तरफ से गृह मंत्री शाह का स्वागत करते हुए योगी ने स्थानीय सांसद के कार्यों की सराहना की। सांसद हरीश द्विवेदी ने शाह और योगी का स्वागत किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Change came due to Yogi government of BJP in Uttar Pradesh: Amit Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे