महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में एक ट्रक और वैन की टक्कर में शनिवार को सात महिलाओं और दो नाबालिगों सहित कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई जब 14 लोगों को लेकर जा रही वैन रात करीब 9:30 बजे कोरपना-वानी रोड से गुजर रही थी।
चंद्रपुर के पुलिस अधीक्षक महेश्वर रेड्डी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि शुरुआती सूचना के मुताबिक हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है। मौके पर मौजूद रहे एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस दुर्घटना में सात महिलाएं, वैन ड्राइवर, तीन साल का एक बच्चा और एक अन्य नाबालिग मारे गए।
तीन लोग घायल हुए जबकि एक साल के एक बच्चे को कोई नुकसान नहीं हुआ।