भगवा रंग के साथ सामने आई नई तेजस एक्सप्रेस, जाने किन-किन आधुनिक सुविधाओं से है लैस

By भारती द्विवेदी | Updated: July 19, 2018 13:15 IST2018-07-19T13:15:25+5:302018-07-19T13:15:25+5:30

दिल्ली-चंडीगढ़ रुट पर नई तेजस एक्सप्रेस शताब्दी एक्सप्रेस को रिप्लेस कर रही है।

chandigarh new delhi new tejas express saffron colour | भगवा रंग के साथ सामने आई नई तेजस एक्सप्रेस, जाने किन-किन आधुनिक सुविधाओं से है लैस

भगवा रंग के साथ सामने आई नई तेजस एक्सप्रेस, जाने किन-किन आधुनिक सुविधाओं से है लैस

नई दिल्ली, 19 जूलाई: दिल्ली और चंडीगढ़ के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस नए रंगत के साथ बनकर तैयार हो चुकी है। नए रूट पर दौड़ने को तैयार तेजस के रूप-रंग को इस बार पूरी तरह से बदल दिया गया है। चंडीगढ़ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस की जगह अब नई तेजस को चलाया जाएगा। इस हफ्ते नई तेजस का रुट ट्रायल होना है। नई तेजस एक्सप्रेस का निर्माण कपूरथला कोच फैक्ट्री में हुआ है। ये पहले की तुलना में ज्यादा आधुनिक बनाई गई हैं। पुरानी स्कीम में तेजस एक्सप्रेस का रंग नीला होता था लेकिन नई स्कीम में इस बदलकर भगवा कर दिया गया है। इसके अलावा सीटों का रंग बदलकर भूरा कर दिया गया है। पूरे ट्रेन में पीला, भगवा और भूरे रंग का भरपूर इस्तेमल हुआ है। 

मोदी सरकार ने पिछले साल मई में तेजस एक्सप्रेस को तीन रेलवे रूट्स पर चलाने की घोषणा की थी। पहली तेजस मुंबई-गोवा के बीच में 2017 के मई में  चलाई गई। दूसरी तेजस एक्सप्रेस नई दिल्ली-चंडीगढ़ के बीच चलाई जानी है। वहीं तीसरी तेजस एक्सप्रेस दिल्ली के आनंद विहार से लखनऊ के बीच चलेगी।

नए स्कीम के तहत क्या-क्या बदलाव हुए हैं?

- नई तेजस एक्सप्रेस में विनायल रैपिंग का उपयोग किया गया है।

- आग से बचने के लिए ट्रेन में सेंसर लगाए गए हैं। 

- ट्रेन के हर डिब्बे में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है।

- तेजस एक्सप्रेस में LED स्क्रीन पर ऑन डिमांड एंटरटेनमेंट दिया जाएगा।

- यात्री के खाने-पीने की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मिनी पैंट्री दी गई है।

- ट्रेन में आन बोर्ड वाईफाई,  मॉड्यूलर बॉयो टॉयलट और आरामदायक सीटें लगाई गई हैं।

- नई तेजस एक्सप्रेस में खिड़कियों पर ऑटोमेटिक तरीके से चलने वाले पर्दे लगाए गए हैं।

- नई तेजस एक्सप्रेस में सेंसर बेस्ट टैप फिटिंग की गई है।  टॉयलेट में कोरियन कमोड दिया गया है।

- इन पदों की खासियत यह है कि ये खिड़की में लगे दो शीशों के बीच में फिट किए गए हैं. एक बटन के जरिए इसे ऊपर नीचे किया जा सकता है.

- नई तेजस एक्सप्रेस में स्वचालित इंटर कनेक्टिंग दरवाजे हैं.इससे एक कोच से दूसरे कोच में जाना काफी सुविधाजनक हो गया है।

- तेजस एक्सप्रेस के डिब्बों के दरवाजे स्वचालित तरीके से बंद होंगे। जैसे ही ट्रेन रफ्तार पकड़ेगी इस के दरवाजे खुद-ब-खुद लॉक हो जाएंगे.

नई तेजस एक्सप्रेस में कई अहम बदलाव किए गए हैं। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक नई दिल्ली और चंडीगढ़ के बीच की दूरी तेजस एक्सप्रेस 3 घंटे में पूरा लेगी। दिल्ली से सुबह 9:40 पर चलकर यह ट्रेन 12:40 पर चंडीगढ़ पहुंचेगी। रेल मंत्रालय जल्द ही नई तेजस एक्सप्रेस को चलाने की तारीख पर फैसला करेगा। तेजस एक्सप्रेस को 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने के लिए तैयार किया गया है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: chandigarh new delhi new tejas express saffron colour

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे