दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के इन इलाकों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 9, 2021 09:55 AM2021-08-09T09:55:49+5:302021-08-09T09:57:39+5:30

देश के कई राज्यों में भीषण बारिश से बाढ़ के हालात  बने हुए हैं. वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश की संभावना जताई है.

Chance of rain in these areas of Delhi-NCR, Haryana and Uttar Pradesh, Meteorological Department issued alert | दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के इन इलाकों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के इन इलाकों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

देश के कई राज्यों में भीषण बारिश से बाढ़ के हालात  बने हुए हैं. वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. केंद्रीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दिल्ली के अलावा हरियाणा के सोनीपत, झज्जर, खरखौदा तो वहीं उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, खतौली, बागपत, खेकड़ा, बड़ौत, अनूपशहर, अतरौली, अमरोहा, रामपुर, संभल, बिल्लारी, चंदौसी, बहजोई, रुड़की, बिजनौर, नजीबाबाद और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 

वहीं राजधानी दिल्ली में रविवार को दिनभर बारिश हुई. इससे लोगों को चिड़चिड़ाती उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली वहीं कई इलाकों में बारिश से जलजमाव की स्थिति बन गई.

वहीं दिल्ली एनसीआर में जारी लगातार बारिश से शाम होने तक 15.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गई. वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में आज भी बारिश होने की संभावना जताई है. 

मौसम विभाग के मुताबिक, रिज इलाके में 27.4, आयानगर में 29.6 और गुरुग्राम में 28 मिमी बारिश दर्ज की गई. दिल्ली मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक कम 33.4 व न्यूनतम सामान्य के बराबर 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं पिछले 24 घंटे में हवा में नमी का स्तर 73 से 97 फीसदी रहा. संभावना है कि सोमवार को तापमान 34 से 36 के बीच हो सकता है. इसके अलावा इस सप्ताह थोड़ी कम बारिश होने के साथ ही तापमान में वृद्धि हो सकती है.

 

Web Title: Chance of rain in these areas of Delhi-NCR, Haryana and Uttar Pradesh, Meteorological Department issued alert

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे