राज्यसभा सभापति वेकैंया नायडू ने डिनर पार्टी की कैंसिल, हंगामे की वजह से हैं नाराज

By भारती द्विवेदी | Updated: March 20, 2018 17:51 IST2018-03-20T17:51:24+5:302018-03-20T17:51:24+5:30

पिछले 12 दिनों में जिस तरह राज्यसभा में हंगामा हुआ और राज्यसभा की कार्यवाही बाधित हुई है, उसे देखते हुए वेकैंया नायडू ने ये फैसला लिया है।

Chairman of Rajya Sabha M. Venkaiah Naidu has called off the dinner he was to host for the members of the Upper House tomorrow | राज्यसभा सभापति वेकैंया नायडू ने डिनर पार्टी की कैंसिल, हंगामे की वजह से हैं नाराज

राज्यसभा सभापति वेकैंया नायडू ने डिनर पार्टी की कैंसिल, हंगामे की वजह से हैं नाराज

नई दिल्ली, 20 मार्च: राज्यसभा अध्यक्ष वेंकैया नायडू ने 21 मार्च को राज्यसभा सदस्यों के लिए डिनर पार्टी का आयोजन किया था। लेकिन अब उन्होंने उस डिनर को कैंसिल कर दिया है। डिनर कैंसिल करने की वजह राज्यसभा की कार्यवाही है। पिछले 12 दिनों में जिस तरह राज्यसभा में हंगामा हुआ और राज्यसभा की कार्यवाही बाधित हुई है, उसे देखते हुए वेकैंया नायडू ने ये फैसला लिया है।


बता दें कि विपक्ष अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर दोनों ही सदनों में लगातार हंगामा कर रहा है। राज्यसभा में मंगलवार (20 मार्च) को भी विपक्षी दलों के जोरदार हंगामे की वजह से कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। सभापति एम.वेंकैया नायडू द्वारा शून्य काल शुरू करने के बाद विपक्षी दलों के सांसद विभिन्न मुद्दों को लेकर हंगामा करने लगे। राज्यसभा में मंगलवार को भी विपक्षी दलों के जोरदार हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। सभापति एम.वेंकैया नायडू द्वारा शून्य काल शुरू करने के बाद विपक्षी दलों के सांसद विभिन्न मुद्दों को लेकर हंगामा करने लगे।

Web Title: Chairman of Rajya Sabha M. Venkaiah Naidu has called off the dinner he was to host for the members of the Upper House tomorrow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे