लोकमत में कभी यह सोच नहीं रही कि हमारा कौन कॉम्पीटीटर है...कॉमपीटीशन खबरों की होनी चाहिए- बोले लोकमत मीडिया समूह के चेयरमैन विजय दार्डा

By आजाद खान | Published: April 2, 2023 04:48 PM2023-04-02T16:48:22+5:302023-04-02T17:26:42+5:30

'लोकमत नेशनल मीडिया कॉन्क्लेव' में बोलते हुए लोकमत मीडिया ग्रुप के एडिटोरियल बोर्ड के चेयरमैन विजय दर्डा ने कहा है कि लोकमत देश का पहला मीडिया हाउस है जो किसी भी अखबार के अच्छे पत्रकारों को हर साल सम्मानित करता है।

Chairman Lokmat Media Group Vijay Darda said Lokmat never thought that who our competitor Competition should be of news | लोकमत में कभी यह सोच नहीं रही कि हमारा कौन कॉम्पीटीटर है...कॉमपीटीशन खबरों की होनी चाहिए- बोले लोकमत मीडिया समूह के चेयरमैन विजय दार्डा

लोकमत में कभी यह सोच नहीं रही कि हमारा कौन कॉम्पीटीटर है...कॉमपीटीशन खबरों की होनी चाहिए- बोले लोकमत मीडिया समूह के चेयरमैन विजय दार्डा

Highlights'लोकमत नेशनल मीडिया कॉन्क्लेव' में विजय दर्डा ने मीडिया में कॉम्पीटीटर को लेकर बोला है। उन्होंने कहा है कि लोकमत में कभी भी यह भूमिका नहीं रही है कि हमारा कॉम्पीटीटर कौन है। उनके अनुसार, मीडिया में केवल कॉमपीटीशन खबरों की ही होनी चाहिए।

मुंबई:नागपुर में 'लोकमत नेशनल मीडिया कॉन्क्लेव' की शुरुआत हो चुकी है। कॉन्क्लेव को इस समय लोकमत मीडिया ग्रुप के एडिटोरियल बोर्ड के चेयरमैन डॉ.विजय दर्डा संबोधन कर रहे है। वे मीडिया में प्रतिद्वंद्वी या कॉम्पीटीटर के बारे में बोल रहे है और इस पर बोलते हुए उन्होंने कहा है कि लोकमत में कभी यह भूमिका नहीं रही है कि कौन हमारा प्रतिद्वंद्वी कौन है? 

हर साल करते है अच्छे पत्रकारों को सम्मानित- विजय दर्डा

उनके अनुसार, मीडिया को केवल कॉमपीटीशन खबरों की होनी चाहिए, ऐसा उनका मानना है और ये बात उनके पिता जी लोकमत के संस्थापक संपादक जवाहरलाल दर्डा ने उन्हें सिखाई है। उन्होंने आगे कहा यही कारण है कि हम लोगों के जो 1974 और 1971 के दो एडिटर, उन संपादकों के नाम हम महाराष्ट्र के किसी भी अखबार में काम करने वाले अच्छे पत्रकारों को हर साल सम्मानित करते है। विजय दर्डा ने आगे कहा है कि यह परंपरा हम ने हर साल कायम रखी है।

लोकमत मीडिया ग्रुप के एडिटोरियल बोर्ड के चेयरमैन के मुताबिक, इस तरह से किसी भी पत्रकारों को सम्मानित करने वाला देश का पहला मीडिया हाउस लोकमत है। उन्होंने यह भी कहा है कि न केवल पत्रकार बल्कि हमें अखबार बांटने वाले हॉकरों को भी सम्मानित किया है और उनकी भी मूर्ती बनावाई है। 

इस कॉन्क्लेव में 300 से अधिक पत्रकारों ने लिया है हिस्सा

बता दें कि 'लोकमत नेशनल मीडिया कॉन्क्लेव' का यह पहला आयोजन है। यह कॉन्क्लेव लोकमत मीडिया समूह द्वारा आयोजन किया गया है जिसमें विदर्भ के 300 से अधिक पत्रकार शामिल हुए है। इसका आयोजन वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी एवं लोकमत के संस्थापक संपादक जवाहरलाल दर्डा की जन्मशताब्दी एवं लोकमत नागपुर संस्करण के स्वर्ण महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य हुआ है। 
 

Web Title: Chairman Lokmat Media Group Vijay Darda said Lokmat never thought that who our competitor Competition should be of news

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे