CG Naxal Encounter: 1.50 करोड़ का इनामी नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू सहित 27 नक्सली ढेर, जवान शहीद और कुछ घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 21, 2025 17:40 IST2025-05-21T17:35:24+5:302025-05-21T17:40:43+5:30

CG Naxal Encounter: पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में सुरक्षाबल का एक जवान शहीद हो गया तथा कुछ अन्य जवान घायल हो गए हैं।

CG Naxal Encounter 27 Naxalites including Nambala Keshav Rao alias Basavaraju carrying bounty of Rs 1-50 crore killed soldiers martyred and some injured | CG Naxal Encounter: 1.50 करोड़ का इनामी नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू सहित 27 नक्सली ढेर, जवान शहीद और कुछ घायल

file photo

Highlightsसुरक्षाबल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की।नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।घायल हुए सभी जवान खतरे से बाहर हैं।

CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-बीजापुर-दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 27 नक्सलियों को मार गिराया है। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू को मार गिराया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में सुरक्षाबल का एक जवान शहीद हो गया तथा कुछ अन्य जवान घायल हो गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि नारायणपुर-बीजापुर-दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित अबूझमाड़ के इलाके में नक्सलियों की केंद्रीय समिति और पोलित ब्यूरो के सदस्य तथा माड़ डिवीजन और पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) के बड़े कैडर की मौजूदगी की सूचना पर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों के जवान आज जब क्षेत्र में थे तब नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। बाद में सुरक्षाबल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

अधिकारियों ने बताया कि अब तक इस अभियान के दौरान 27 नक्सलियों के शव और अनेक हथियार बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान एक डीआरजी जवान शहीद हो गया तथा कुछ अन्य जवानों को चोटें पहुंची है। सभी घायलों को चिकित्सा सहायता प्रदान की गई है। घायल हुए सभी जवान खतरे से बाहर हैं।

अधिकारियों ने बताया कि पिछले कई दिनों से जारी इस अभियान के दौरान कई वरिष्ठ स्तर के माओवादी कैडर के मारे जाने या गंभीर रूप से घायल होने का अनुमान है। अधिकारियों ने बताया कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और अनेक चुनौतियों के बावजूद, सुरक्षाबल के जवान वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ इस निर्णायक अभियान को पूरी प्रतिबद्धता और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ा रहे हैं।

क्षेत्र में अभियान लगातार जारी है। सूत्रों ने बताया कि इस नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महासचिव बसवराजू (70) को मार गिराया है। माओवादियों ने नवंबर 2018 में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया था कि माओवादियों की केंद्रीय समिति ने बसवराजू को नया महासचिव चुना था।

बसवराजू ने गणपति का स्थान लिया था। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया था कि सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में शीर्ष स्तर के कई नक्सलियों को मार गिराया है। नक्सलियों से बातचीत के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने कहा था, ''केंद्र और राज्य की सरकार एक भी गोली नहीं चलाना चाहती है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दो बार बस्तर के प्रवास पर कहा कि ‘मैं निवेदन करता हूं कि नक्सली मुख्यधारा में जुड़े।’ मुख्यमंत्री ने भी यही कहा है। मेरा कहना है कि उचित लोग बातचीत करें, चर्चा करें। हथियार से समस्या का हल नहीं होता है, नक्सलियों को मुख्यधारा से जुड़ना चाहिए।''

छत्तीसगढ़ में दिसंबर 2023 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व में नयी सरकार के गठन के बाद से नक्सल विरोधी अभियान तेज हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुताबिक केंद्र ने मार्च 2026 तक देश को नक्सल समस्या से मुक्त करने का संकल्प लिया है।

सुरक्षाबलों के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस महीने की 14 तारीख को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया था कि सुरक्षाबलों ने बस्तर क्षेत्र के बीजापुर और पड़ोसी राज्य तेलंगाना की सीमा पर स्थित करेगुट्टालू की पहाड़ी में 21 दिन तक चले सबसे बड़े नक्सल विरोधी अभियान में 31 नक्सलियों को मार गिराया था तथा बड़ी संख्या में हथियार और विस्फोटक बरामद किया था।

आज की कार्रवाई के साथ ही इस वर्ष अब तक छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में 200 नक्सली मारे जा चुके हैं। इनमें से 183 बस्तर संभाग में मारे गए हैं। बस्तर संभाग में बीजापुर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा और कोंडागांव समेत सात जिले शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ में मारे गए 27 नक्सलियों में शीर्ष माओवादी नेता बसवराजू भी शामिल: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि नक्सल आंदोलन के शीर्ष नेता और रीढ़, भाकपा-माओवादी का महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू बुधवार को छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए 27 खूंखार नक्सलियों में शामिल था। शाह ने यह भी कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई के तीन दशकों में यह पहली बार है कि महासचिव स्तर के किसी नेता को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है।

गृह मंत्री ने ‘एक्स’ पर कहा, “ नक्सलवाद को खत्म करने की लड़ाई में यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। आज, छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में एक अभियान में, हमारे सुरक्षा बलों ने 27 खूंखार माओवादियों को ढेर कर दिया है, जिनमें भाकपा-माओवादी का महासचिव, शीर्ष नेता और नक्सल आंदोलन की रीढ़ नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू भी शामिल है।"

इस बड़ी सफलता के लिए बहादुर सुरक्षा बलों और एजेंसियों की सराहना करते हुए शाह ने कहा कि उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट’ के पूरा होने के बाद छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र में 54 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है और 84 अन्य ने आत्मसमर्पण कर दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी सरकार 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए संकल्पबद्ध है।’’ अधिकारियों ने बताया कि बसवराजू की उम्र करीब 70 साल थी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ नारायणपुर-बीजापुर-दंतेवाड़ा जिलों के त्रि-जंक्शन पर अभुजमाड़ के घने जंगलों में हुई। अभियान में नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव के डीआरजी कर्मी शामिल थे और यह दो दिन पहले शुरू किया गया था।

माओवादियों की केंद्रीय समिति और पोलित ब्यूरो के सदस्यों के साथ-साथ माड़ डिवीजन के वरिष्ठ कैडर और पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) के सदस्यों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर यह अभियान शुरू किया गया।

Web Title: CG Naxal Encounter 27 Naxalites including Nambala Keshav Rao alias Basavaraju carrying bounty of Rs 1-50 crore killed soldiers martyred and some injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे