टीकों की खरीदारी संबंधी केंद्र के फैसले से राज्यों को मदद मिलेगी: अमरिंदर

By भाषा | Updated: June 7, 2021 20:18 IST2021-06-07T20:18:43+5:302021-06-07T20:18:43+5:30

Centre's decision on procurement of vaccines will help states: Amarinder | टीकों की खरीदारी संबंधी केंद्र के फैसले से राज्यों को मदद मिलेगी: अमरिंदर

टीकों की खरीदारी संबंधी केंद्र के फैसले से राज्यों को मदद मिलेगी: अमरिंदर

चंडीगढ़, सात जून कांग्रेस नेता एवं पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 टीकों की खरीदारी एवं वितरण का जिम्मा अपने हाथ में लेने का केंद्र का फैसला उन राज्यों के लिए मददगार होगा, जिन्हें टीके खरीदने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

अमरिंदर ने ट्वीट किया, ‘‘अच्छी बात है कि केंद्र ने पूरे देश में सभी आयु वर्गों के लिए टीकों की खरीदारी एवं वितरण का जिम्मा अपने हाथ में लेने का फैसला किया है। मैंने (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी जी को निजी तौर पर दो बार पत्र लिखकर सुझाव दिया था कि कोविड-19 टीकों संबंधी संकट से निपटने का यही एकमात्र उपाय है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अपने लोगों का शीघ्र टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए टीके हासिल करने में समस्याओं का सामना कर रहे पंजाब एवं अन्य राज्यों को इस कदम से मदद मिलेगी। इससे मूल्य निर्धारण में भी समानता आएगी, जिसकी वैश्विक महामारी के दौरान बहुत आवश्यकता है। मैं खुश हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारा अनुरोध स्वीकार किया।’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि अब 18 साल से 44 साल के आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए भी राज्यों को टीका मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा।

उन्होंने राष्ट्र के नाम संबोधन में यह भी कहा कि पूरे देश में सभी के लिए मुफ्त टीकाकरण 21 जून से शुरू होने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Centre's decision on procurement of vaccines will help states: Amarinder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे