लाइव न्यूज़ :

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा- 1984 के सिख विरोधी दंगों के दौरान ज्यादती के साजिशकर्ताओं को सजा दिलाने को प्रतिबद्ध 

By भाषा | Updated: January 10, 2020 16:25 IST

विदेश में सिख समुदाय को लेकर गलत धारणा के संदर्भ में जयशंकर ने कहा कि विदेश में रहने वाले भारतीय समुदायों में भारत के ब्रांड और छवि के निर्माण में सिखों का योगदान अग्रणी है।

Open in App
ठळक मुद्देविदेश मंत्री एस जयशंकर ने विदेश में भारत की छवि बनाने में सिख समुदाय की भूमिका की सराहना की।उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिये प्रतिबद्ध है कि 1984 के सिख विरोधी दंगों के दौरान ज्यादती के साजिशकर्ताओं को कानून के दायरे में लाया जाए।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने विदेश में भारत की छवि बनाने में सिख समुदाय की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिये प्रतिबद्ध है कि 1984 के सिख विरोधी दंगों के दौरान ज्यादती के साजिशकर्ताओं को कानून के दायरे में लाया जाए। प्रवासी भारतीय दिवस पर ऑस्ट्रेलिया, सूरीनाम, अमेरिका, सिंगापुर, कतर, मलेशिया, ब्रिटेन और मॉरीशस के अनिवासी भारतीयों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात करते हुए जयशंकर ने यह टिप्पणी की। 

विदेश में सिख समुदाय को लेकर गलत धारणा के संदर्भ में जयशंकर ने कहा कि विदेश में रहने वाले भारतीय समुदायों में भारत के ब्रांड और छवि के निर्माण में सिखों का योगदान अग्रणी है। उन्होंने 1984 के सिख विरोधी दंगों के संदर्भ में कहा, “एक सरकार के तौर पर हम यह सुनिश्चित करने के लिये प्रतिबद्ध हैं कि इस ज्यादती के साजिशकर्ताओं को कानून के दायरे में लाएं। सिख विरोधी दंगों के संदर्भ में जहां कुछ मामले बंद हो गए थे, हमनें उन्हें दोबारा खुलवाया और फिर से जांच की गई। हमने इस दंगे से प्रभावित लोगों को मुआवजे के पहलू को भी देखा।” 

विदेश मंत्री ने कहा, “जहां तक हमारी बात है, सिख समुदाय को लेकर कोई गलत धारणा नहीं है। वह एक असाधारण कर्मठ, परिश्रमी, देशभक्त और भारत व विदेशों में योगदान देने वाला समुदाय है।” 

उन्होंने कहा कि कुछ लोग हो सकते हैं जो अपने एजेंडे को इस तरह से लागू कर रहे हों जो भारत के हितों के अनुकूल न हो लेकिन इस समुदाय के अधिसंख्य लोग भारत की एकता, कल्याण और सुरक्षा से गहरे जुड़े हुए हैं। जयशंकर ने कहा कि विगत में जो कुछ हुआ 30 सालों में विभिन्न दूतावासों में काम करके वह उस बात को समझ सकते हैं। हम जानते हैं कि समुदाय की कुछ शिकायतें है। 

उन्होंने कहा, “कुछ लोगों को दूतावास सहायता मुहैया नहीं कराए जाने के कारणों को हम सभी जानते हैं। इस सरकार ने इसे दुरुस्त करने के लिये कदम उठाए हैं...।” सिंगापुर के एक एनआरआई द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “एक देश और सरकार के तौर पर हम निश्चित रूप से चाहेंगे कि भारत में एनआरआई निवेश बड़े पैमाने पर हो।” 

जयशंकर ने कहा, “हम जल्द ही एनआरआई और पीआईओ के लिये निवेश की सुविधा के वास्ते कदम उठाएंगे।” उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय इस साल लंदन में ‘प्रवासी वैश्विक सीईओ सम्मेलन’ के आयोजन पर भी गंभीरता से विचार कर रहा है। कतर में कर्मियों के शोषण के मुद्दे पर जयशंकर ने कहा कि इस मामले पर “सरकार की कड़ी नजर” है और वह सजग है।

 उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को जल्द ही आव्रजन विधेयक जारी करने की उम्मीद है। प्रवासी भारतीय दिवस के आयोजन पर यहां विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन और सचिव (पूरब) विजय ठाकुर सिंह भी मौजूद थे। भारत के विकास में प्रवासी भारतीयों के योगदान को याद करने के लिए हर साल नौ जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन किया जाता है। इस दिवस के लिये नौ जनवरी का दिन इसलिये चुना गया क्योंकि आज ही के दिन 1915 में महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे थे और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व कर हमेशा के लिये भारतीयों की जिंदगी बदल दी थी।

टॅग्स :सुब्रह्मण्यम जयशंकरसिख
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

भारतअसमः एक से ज्यादा शादी किया तो जुर्म?, मुख्यमंत्री हिमंत ने कहा- धर्म से परे और इस्लाम के खिलाफ नहीं?, जानें क्या है कानून

भारतPublic holiday in Delhi: शहीदी दिवस के मौके पर आज दिल्ली में सार्वजनिक अवकाश, जानें क्या खुला क्या बंद रहेगा

भारतपाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे गई पंजाबी महिला लापता, जांच में जुटी खुफिया एजेंसियां

विश्वखालिस्तान विरोधी सिख सुखी चहल की मौत, यूएस में रहस्यमय तरीके से मौत पर उठे सवाल

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत