केंद्रीय दल ने ओडिशा के चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया

By भाषा | Updated: December 13, 2021 23:25 IST2021-12-13T23:25:16+5:302021-12-13T23:25:16+5:30

Central team visits cyclone affected areas of Odisha | केंद्रीय दल ने ओडिशा के चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया

केंद्रीय दल ने ओडिशा के चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया

भुवनेश्वर, 13 दिसंबर छह सदस्यीय अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दल ने सोमवार को कहा कि ओडिशा में दिसंबर के पहले सप्ताह में चक्रवात 'जवाद' के चलते हुई बारिश के कारण खरीफ की फसलों को व्यापक क्षति पहुंची है, जिससे किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव सौरव रे ने अपनी टीम के साथ राज्य के छह प्रभावित जिलों - गंजम, पुरी, जगतसिंहपुर, कटक, जाजपुर और केंद्रपाड़ा का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि किसानों को सरकार से समर्थन और सहायता की आवश्यकता है।

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि रे ने सोमवार को राज्य के मुख्य सचिव एस.सी. महापात्रा और विशेष राहत आयुक्त पी.के. जेना समेत राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक की।

अधिकारी के अनुसार, जेना ने केंद्रीय दल को बताया कि 12 जिलों के 131 प्रखंडों में 5.78 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में खड़ी फसलों को बारिश के कारण नुकसान पहुंचा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Central team visits cyclone affected areas of Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे