मोदी कैबिनेट ने दस साल के लिए SC/ST आरक्षण को बढ़ाने की दी मंजूरी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 4, 2019 11:11 AM2019-12-04T11:11:53+5:302019-12-04T11:15:58+5:30

2018 के उस फैसले पर पुनर्विचार याचिका सुप्रीम कोर्ट में पिछले दिनों सरकार ने दाखिल की थी । यह याचिका उस आदेश के खिलाफ था जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा एससी/एसटी समुदायों की क्रीमी लेयर को आरक्षण के लाभ से बाहर रखने का आदेश दिया गया था।

central ministry decided to expand sc and st reservation for next ten years | मोदी कैबिनेट ने दस साल के लिए SC/ST आरक्षण को बढ़ाने की दी मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लोकसभा और राज्य के विधानसभाओं में और दस साल के लिए SC/ST आरक्षण बढ़ाने की दी मंजूरी

Highlightsकोर्ट में अटॉर्नी जनरल के. के. वेणुगोपाल ने कहा कि एससी/एसटी आरक्षण मामला सात सदस्यीय संविधान पीठ के पास भेजने की बात कही थी।  इस मामले में उच्चतम न्यायालय ने कहा कि केंद्र की याचिका पर दो सप्ताह बाद विचार होगा। 

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में एससी/एसटी आरक्षण को और दस साल के लिए बढ़ाने को मंजूरी दे दी है।आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय के 2018 के उस फैसले पर पुनर्विचार याचिका सुप्रीम कोर्ट में पिछले दिनों दाखिल की थी । यह याचिका उस आदेश के खिलाफ था जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा एससी/एसटी समुदायों की क्रीमी लेयर को आरक्षण के लाभ से बाहर रखने का आदेश दिया गया था।

आपको बता दें कि कोर्ट में अटॉर्नी जनरल के. के. वेणुगोपाल ने कहा कि एससी/एसटी आरक्षण मामला सात सदस्यीय संविधान पीठ के पास भेजा जाए। इस मामले में उच्चतम न्यायालय ने कहा कि केंद्र की याचिका पर दो सप्ताह बाद विचार होगा। 

इसके अलावा आपको बता दें कि ओवैसी ने कुछ दिनों पहले अपने ट्वीट में लिखा  कि मैं कोई मशहूर मुस्लिम नहीं हूं लेकिन मेरी दो बाते हैं- सुप्रीम कोर्ट के नियमों के अधीन रिव्यू पिटिशन एक उपाय है और मैं सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटिशन दायर करने वाले वादियों के अधिकार के साथ खड़ा हूं। दूसरा- अगर सबरीमाला और एससी/एसटी एक्ट मामले में रिव्यू पीटिशन से ध्रुवीकरण में मदद नहीं मिली, तो इस मामले में भी ऐसा नहीं होना चाहिए।''   

Web Title: central ministry decided to expand sc and st reservation for next ten years

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे