दिल्ली पर ‘पिछले दरवाजे’ से शासन करना चाहती है केंद्र सरकार: सिसोदिया

By भाषा | Updated: February 4, 2021 16:25 IST2021-02-04T16:25:47+5:302021-02-04T16:25:47+5:30

Central government wants to rule Delhi with 'backdoor': Sisodia | दिल्ली पर ‘पिछले दरवाजे’ से शासन करना चाहती है केंद्र सरकार: सिसोदिया

दिल्ली पर ‘पिछले दरवाजे’ से शासन करना चाहती है केंद्र सरकार: सिसोदिया

नयी दिल्ली, चार फरवरी दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह “पिछले दरवाजे” से राष्ट्रीय राजधानी पर शासन करने का प्रयास कर रही है।

सिसोदिया ने दावा किया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है जिसके तहत उप राज्यपाल को अधिक शक्तियां दी जाएंगी।

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक केंद्र ने, दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सरकार अधिनियम में संशोधन को बुधवार को मंजूरी दी।

इन खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी के नेता सिसोदिया ने प्रेस वार्ता में कहा कि यह निर्णय “लोकतंत्र, संविधान और दिल्ली के नागरिकों की मर्जी के खिलाफ है।”

उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार ने मंत्रिमंडल में एक कानून पेश किया है जिससे दिल्ली की चुनी हुई सरकार से शक्ति छीन ली जाएगी और केंद्र द्वारा नियुक्त उप राज्यपाल को दे दी जाएगी। दिल्ली सरकार को अपने फैसले लेने की आजादी नहीं होगी। भाजपा दिल्ली पर पिछले दरवाजे से शासन करना चाहती है क्योंकि लोगों ने लगातार तीन चुनाव में उन्हें नहीं चुना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Central government wants to rule Delhi with 'backdoor': Sisodia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे