संसद के चालू सत्र में ही तीन कृषि कानूनों को रद्द करे केंद्र सरकार : मायावती

By भाषा | Updated: July 23, 2021 10:27 IST2021-07-23T10:27:37+5:302021-07-23T10:27:37+5:30

Central government should repeal three agricultural laws in the current session of Parliament: Mayawati | संसद के चालू सत्र में ही तीन कृषि कानूनों को रद्द करे केंद्र सरकार : मायावती

संसद के चालू सत्र में ही तीन कृषि कानूनों को रद्द करे केंद्र सरकार : मायावती

लखनऊ, 23 जुलाई बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शुक्रवार को केंद्र सरकार से तीन कृषि कानूनों को संसद के चालू सत्र में रद्द करने की मांग करते हुए कहा कि सरकारों को किसानों के प्रति अहंकारी होने के बजाय संवेदनशील व उनका हमदर्द होना चाहिए।

बसपा प्रमुख ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “किसानों के प्रति सरकारों को अहंकारी ना होकर संवेदनशील व हमदर्द होना चाहिए। किन्तु दुःख यह है कि तीन कृषि कानूनों को रद्द करने को लेकर काफी लंबे समय से किसान यहां आंदोलित हैं।” उन्होंने कहा, “अब ये किसान जंतर-मंतर पर ‘संसद’ लगाए हैं, केन्द्र चालू सत्र में ही इन कानूनों को रद्द करे। बसपा की यह मांग।”

गौरतलब है कि पिछले आठ महीनों से भीषण सर्दी-गर्मी और बरसात झेल रहे प्रदर्शनकारी किसान तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की अपनी मांग को लेकर बृहस्पतिवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचे। जहां से कुछ ही दूरी पर स्थित संसद में मानसून सत्र चल रहा है। किसानों ने तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Central government should repeal three agricultural laws in the current session of Parliament: Mayawati

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे