केंद्र सरकार किसानों को एमएसपी की गारंटी दे : डॉ शर्मा
By भाषा | Updated: November 29, 2021 17:51 IST2021-11-29T17:51:00+5:302021-11-29T17:51:00+5:30

केंद्र सरकार किसानों को एमएसपी की गारंटी दे : डॉ शर्मा
जयपुर, 29 नवंबर कांग्रेस के गुजरात प्रभारी एवं पूर्व चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा ने सोमवार को केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा एवं राज्यसभा में किसान कृषि विधेयक वापसी विधेयक सर्वसम्मति से पारित होने के बाद तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए किसानों को फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी देने की मांग की।
उन्होंने कहा कि घोषित एमएसपी से नीचे फसलों की खरीद कानूनी रूप से वर्जित हो यानी कोई भी व्यक्ति, व्यापारी एवं संस्था कम से कम वैधानिक रूप से तय एमएसपी का ही भुगतान करे, उससे कम पर खरीदी ना करे।
उन्होंने एक बयान में कहा कि एमएसपी का निर्धारण कृषि लागत मूल्य आयोग की सी-2 लागत पर 50% मुनाफा जोड़कर होना चाहिए जैसा स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश में था और भारतीय जनता पार्टी ने वादा किया था।
पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉक्टर शर्मा ने केंद्र सरकार से किसान आंदोलन के दौरान मारे गए 700 किसानों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग भी की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।