हर घर को 2024 तक नल का पानी पहुंचाने का प्रयास कर रही है केंद्र सरकार: शेखावत

By भाषा | Updated: September 12, 2021 18:18 IST2021-09-12T18:18:42+5:302021-09-12T18:18:42+5:30

Central government is trying to provide tap water to every household by 2024: Shekhawat | हर घर को 2024 तक नल का पानी पहुंचाने का प्रयास कर रही है केंद्र सरकार: शेखावत

हर घर को 2024 तक नल का पानी पहुंचाने का प्रयास कर रही है केंद्र सरकार: शेखावत

कोटा (राजस्थान), 12 सितंबर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि जल शक्ति मिशन के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत सरकार देश के हर घर में 2024 तक पाइप से पानी पहुंचाने का प्रयास कर रही है।

शेखावत ने यहां शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि जब मोदी ने 15 अगस्त 2019 को जल जीवन मिशन की शुरुआत की थी तब 19 करोड़ घरों में से केवल 3,29,00,000 घरों में ही नल से पानी प्राप्त करने की सुविधा थी।

उन्होंने कहा कि 83 प्रतिशत घरों की माताओं और बहनों को पानी लेने जाना पड़ता था। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2019 में अभियान की शुरुआत से लेकर अब तक सभी राज्यों में पांच करोड़ घरों तक पानी के कनेक्शन पहुंचाए गए हैं। शेखावत ने कहा कि जल्द ही यह आंकड़ा आठ करोड़ तक पहुंच जाएगा।

उन्होंने कहा कि 1,10,000 गांवों के सौ फीसदी घरों में नल का पानी पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना, गुजरात, पंजाब, उत्तराखंड, महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश ने जल जीवन मिशन के तहत 80 से सौ फीसदी तक लक्ष्य हासिल किया है।

मंत्री ने कहा कि दुर्भाग्य से कुछ राज्य पीछे हैं और राजस्थान उनमें से एक है। शेखावत ने कहा कि उन्होंने हाल में राजस्थान सरकार के अधिकारियों संग एक समीक्षा बैठक की जिसमें पता चला कि इस अभियान के तहत केवल 10 प्रतिशत काम ही पूरा हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Central government is trying to provide tap water to every household by 2024: Shekhawat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे