68 करोड़ खुराक खरीद रही मोदी सरकार, भारतीयों को फ्री मिलेगी कोरोना वैक्सीन!

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: August 24, 2020 04:32 IST2020-08-24T04:32:45+5:302020-08-24T04:32:45+5:30

सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट से अगले साल जून तक 68 करोड़ डोज की मांग की है. सरकार इस वैक्सीन का ट्रायल तेजी से पूरा करने को मंजूरी दे चुकी है. वैक्सीन सफल घोषित होने पर लोगों को राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्र म के तहत मुफ्त में वैक्सीन दी जाएंगी.

Central government buying 68 crore doses, Indians will get free corona vaccine! | 68 करोड़ खुराक खरीद रही मोदी सरकार, भारतीयों को फ्री मिलेगी कोरोना वैक्सीन!

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिविर्सटी मंे विकसित होने वाली वैक्सीन का भारत में उत्पादन सीरम इंस्टीट्यूट करेगा. भारत सरकार सीरम इंस्टीट्यूट से वैक्सीन की खरीद करेगी और लोगों को मुफ्त में देगी.

नई दिल्ली: कोविड-19 वायरस के इलाज के लिए ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिविर्सटी मंे विकसित होने वाली वैक्सीन का भारत में उत्पादन सीरम इंस्टीट्यूट करेगा. इस संस्थान को इसके लिए पहले ही अनुमति मिल चुकी है. भारत सरकार सीरम इंस्टीट्यूट से वैक्सीन की खरीद करेगी और लोगों को मुफ्त में देगी.

सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट से अगले साल जून तक 68 करोड़ डोज की मांग की है. सरकार इस वैक्सीन का ट्रायल तेजी से पूरा करने को मंजूरी दे चुकी है. वैक्सीन सफल घोषित होने पर लोगों को राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्र म के तहत मुफ्त में वैक्सीन दी जाएंगी.

ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन के उत्पादन का अधिकार एस्ट्रेजेनका कंपनी को है. एस्ट्रेजेनका कंपनी के साथ ही सीरम इंस्टीट्यूट ने करार किया है. इस करार के तहत सीरम इंस्टीट्यूट न सिर्फभारत बल्कि 92 देशों में वैक्सीन की सप्लाई कर सकती है.

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस वैक्सीन से दुनियाभर को उम्मीदें हैं. दुनिया में अभी जितनी भी वैक्सीन पर काम चल रहा है, उनमें ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन को महत्वपूर्ण समझा जा रहा है. बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट को दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन उत्पादक संस्था कहा जाता है.

सीरम इंस्टीट्यूट न सिर्फ ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन बल्कि कई अन्य वैक्सीन कैंडिडेट का उत्पादन कर रही है. भारत सरकार ने संकेत दिया है कि वह सीरम इंस्टीट्यूट से सीधे वैक्सीन खरीदेगी. सरकार ऐसी योजना बना रही है जिससे ये वैक्सीन लोगों को मुफ्त में मिलेगी.

सीरम इंस्टीट्यूट पुणे में स्थित है. इंस्टीट्यूट का कैंपस 150 एकड़ में फैला है. यहां सैकड़ों कर्मचारी तेजी से वैक्सीन उत्पादन करने में जुटे हैं. वहीं, मौजूदा योजना के तहत अगले करीब 72 दिन में वैक्सीन बाजार में पहुंच सकती है.

Web Title: Central government buying 68 crore doses, Indians will get free corona vaccine!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे