किसानों की सभी मांगें माने केंद्र सरकार : पायलट

By भाषा | Updated: December 10, 2020 20:07 IST2020-12-10T20:07:35+5:302020-12-10T20:07:35+5:30

Central Government accepts all demands of farmers: Pilot | किसानों की सभी मांगें माने केंद्र सरकार : पायलट

किसानों की सभी मांगें माने केंद्र सरकार : पायलट

जयपुर, 10 दिसंबर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बृहस्‍पतिवार को कहा कि केंद्र सरकार को ‘‘अनीति का मार्ग’’ छोड़कर आंदोलनरत किसानों की सभी मांगों को तुरंत मान लेना चाहिए।

पूर्व उपमुख्‍यमंत्री पायलट ने दिल्‍ली में जारी किसान आंदोलन के मद्देनजर एक ट्वीट में कहा, ‘‘केंद्र सरकार को अनीति का मार्ग त्याग कर तत्काल किसानों की सभी मांगों को स्वीकार करना चाहिए।’’

पायलट के अनुसार, ‘‘हमारे अन्नदाता अपने भविष्य, हक़ एवं भूमि की सुरक्षा के लिए पूर्णतः सजग एवं सक्षम हैं तथा भाजपा सरकार किसी भी कुचक्र व अलोकतांत्रिक प्रयासों से उन्हें भ्रमित नहीं कर सकती।'’

उल्‍लेखनीय है कि केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ अनेक किसान संगठन दिल्‍ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Central Government accepts all demands of farmers: Pilot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे