लाइव न्यूज़ :

मिजोरम से लगती सीमा पर केंद्रीय बल की तैनाती होगी: असम के मुख्य सचिव

By भाषा | Updated: November 4, 2020 23:54 IST

Open in App

सिलचर, चार नवंबर असम के मुख्य सचिव जिष्णु बरुआ ने बुधवार को कहा कि मिजोरम के साथ अंतरराज्यीय सीमा पर तैनाती के लिए केंद्रीय बल जल्द ही राज्य पहुंच रहे हैं।

बरुआ ने संवाददाताओं से कहा कि ‘एक या दो दिन में बल के’ पहुंचने के बाद उनकी तैनाती कछार और करीमगंज की सीमा से लगते क्षेत्रों में होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘जब बल की तैनाती यहां हो जाएगी तो दोनों ही तरफ शांति होगी।’’

मुख्य सचिव ने कछार और करीमगंज जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे मिजोरम से लगती सीमा पर लैलापुर और मेडलीचेरा क्षेत्र में लगातार निगरानी रखें।

मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंता ने मिजोरम से लगती अंतरराज्यीय सीमा पर कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान कई पुलिस उपायुक्त, कई पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

मुख्य सचिव ने कहा कि वे यहां मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के निर्देश पर कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करने और ‘सीमा के उस हिस्से (मिजोरम) में अपराधियों के हाथों मारे गए व्यक्ति’ के परिवार से मिलने आए हैं।

उन्होंने बताया कि पीड़ित के परिवार को पांच लाख रुपये की सहायता राशि दी गई है।

बरुआ ने कहा, ‘‘मैं चिंतित हूं कि एक निर्दोष व्यक्ति की जान संभावित रूप से अपराधियों की वजह से गई। हम इस संबंध में विस्तृत जांच करना चाहते हैं।’’

पिछले महीने से ही असम-मिजोरम सीमा पर तनाव पसरा हुआ है क्योंकि यहां स्थित कई घरों को अपराधियों ने क्षतिग्रस्त किया था, जिसके बाद दोनों राज्यों के अधिकारियों के बीच बातचीत चल रही है।

असम के कछार जिले के 45 वर्षीय व्यक्ति इंताजुल लस्कर की मौत सोमवार को एक अस्पताल में हो गई। असम सरकार का दावा है कि व्यक्ति का अपहरण किया गया जबकि मिजोरम के अधिकारियों का कहना है कि लस्कर मादक पदार्थ की तस्करी करता था और वह बचने की कोशिश के दौरान गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसकी मौत हो गई।

असम के मुख्य सचिव ने कहा कि समस्या का शांतिपूर्ण समाधान तलाशने के लिए सभी संभावित कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह एक अंतरराज्यीय मुद्दा है, दो अलग समुदायों के बीच का मामला है और इसका निपटारा शांतिपूर्ण तरीके के अलावा किसी और अन्य तरीके से करने का सवाल ही नहीं पैदा होता है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्वछात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत और दीपू चंद्र दास की हत्या के बाद भारत के साथ तनाव?, बांग्लादेश ने नयी दिल्ली और त्रिपुरा में वीजा सेवाएं निलंबित कीं

क्रिकेटमिनी नीलामी में तीन करोड़ रुपये में खरीदा, मैक्सवेल की जगह लेंगे कूपर कॉनोली, कहा-गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए तैयार 

क्रिकेटमहिला क्रिकेटरों को प्रतिदिन 50,000 से 60,000 रुपये, अंपायरों और मैच रेफरी को प्रति मैच 2.5 लाख से 3 लाख रुपये?, नए साल पहले BCCI मेहरबान?, फीस में 2.5 गुना बढ़ोतरी

पूजा पाठPanchang 23 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 23 December 2025: आज इन 5 राशियों के लिए मंगल दिन, धन बढ़ने की संभावना

भारत अधिक खबरें

भारतभारत रत्न चौधरी चरण सिंह जयंतीः किसानों की बुलंद आवाज थे चौधरी चरण सिंह

भारतकफ सीरप मामले में सीबीआई जांच नहीं कराएगी योगी सरकार, मुख्यमंत्री ने कहा - अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा

भारतगोवा जिला पंचायत चुनावः 50 में से 30 से अधिक सीट पर जीते भाजपा-एमजीपी, कांग्रेस 10, आम आदमी पार्टी तथा रिवोल्यूश्नरी गोअन्स पार्टी को 1-1 सीट

भारतलोनावला नगर परिषदः सड़क किनारे फल बेचने वालीं भाग्यश्री जगताप ने मारी बाजी, बीजेपी प्रत्याशी को 608 वोट से हराया

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सोशल मीडिया ‘इंस्टाग्राम’ पर मिली धमकी, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी, जुटी जांच में