सांसदों की सैलरी होगी दोगुनी, भत्तों में बढ़ोतरी को नरेंद्र मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 1, 2018 11:48 IST2018-03-01T11:48:50+5:302018-03-01T11:48:50+5:30

संसद सदस्यों को अब 40 हजार रुपये बढ़े हुए भत्ते मिलना अब लगभग तय हो गया है।  बुधवार (28 मार्च) को केंद्रीय मंत्रिमंडल की एक बैठक में एक प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।

central cabinet approves proposal to hike allowances for loksabha and rajya sabha | सांसदों की सैलरी होगी दोगुनी, भत्तों में बढ़ोतरी को नरेंद्र मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी

सांसदों की सैलरी होगी दोगुनी, भत्तों में बढ़ोतरी को नरेंद्र मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी

नई दिल्ली,( 1 मार्च ): संसद सदस्यों को अब 40 हजार रुपये बढ़े हुए भत्ते मिलना अब लगभग तय हो गया है।  बुधवार (28 मार्च) को केंद्रीय मंत्रिमंडल की एक बैठक में एक प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में ही इस पर मंजूरी दी गई है। खबर के अनुसार भत्ता नियमों में संशोधन को एक अप्रैल से लागू करने को मंजूरी दे दी गई है। 

जिसके अनुसार अब वर्ती और गैर आवर्ती व्यय खर्च का अतिरिक्त बोझ क्रमश: 39 करोड़ रुपये और 6.64 करोड़ रुपये बढ़ जाएगा। खबरों के मुबातिक अब सभी सांसदों के निर्वाचन क्षेत्र भत्ते, फर्नीचर भत्ते एवं संपर्क खर्चों में भी बढ़ोत्तरी होगी। वहीं,

संसदीय मामलों के मंत्री ने एक  बयान जारी किया है। इस बयान के मुताबिक अब सभी सांसदों का निर्वाचन भत्ता हर महीने 45 से बढ़कर 70 हजार हो जाएगा। वहीं, कार्यालय भत्ता की बात करें तो ये 45 से बढ़कर 60 हजार हो जाएगा। इनके साथ ही एकमुश्त फर्नीचर भत्ते को वर्तमान के 75 हजार रूपये से बढ़ाकर एक लाख रूपये कर दिए गए हैं। खास बात ये है कि जो ये भत्ता बढ़ें हैं उनमें हर पांच साल में इजाफा किया जाएगा। 2023 अप्रैल तक सभी  भत्तों को बढ़ाया जाएगा।

 गौरबतल है कि वित्त मंत्री अरूण जेटली ने अपने बजट भाषण में घोषणा की थी सांसदों के भत्ते को बढ़ाया जाएगा। 2.7 लाख रुपए प्रति सासंद व्यय सरकरा करती है। इस वक्त लोकसभा में अध्यक्ष को छोड़कर 536 सांसद हैं जिनमें दो एंग्लो इंडियन समुदाय के मनोनीत सदस्य हैं। आठ सीटें रिक्त हैं। जबकि राज्यसभा में 239 सदस्य हैं। 

Web Title: central cabinet approves proposal to hike allowances for loksabha and rajya sabha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे