केंद्र का प्रोत्साहन पैकेज सुर्खियां बटोरने का हथकंडा है: माकपा

By भाषा | Updated: November 13, 2020 21:37 IST2020-11-13T21:37:02+5:302020-11-13T21:37:02+5:30

Center's incentive package is a tactic to grab headlines: CPI-M | केंद्र का प्रोत्साहन पैकेज सुर्खियां बटोरने का हथकंडा है: माकपा

केंद्र का प्रोत्साहन पैकेज सुर्खियां बटोरने का हथकंडा है: माकपा

नयी दिल्ली, 13 नवंबर माकपा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से घोषित हालिया प्रोत्साहन पैकेज से सरकार के खर्च में कुछ खास बढ़ोतरी नहीं हुई है और यह सिर्फ सुर्खियां बटोरने का हथकंडा है।

वामपंथी पार्टी ने एक बयान में कहा, ‘‘केंद्र सरकार ने सरकारी खर्च में कोई खास बढ़ोतरी किए बिना और लोगों के खाते में पैसे भेजे बिना ‘प्रोत्साहन’ पैकेज की घोषणा की है। ’’

माकपा ने आरोप लगाया कि यह सुर्खियां बटोरने का एक और हथंकडा है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आवास बिक्री के चुनिंदा सौदों पर कर राहत, छोटे कारोबारों के लिए जारी ऋण सुविधा की अवधि वित्त वर्ष के अंत तक बढ़ाने और नये रोजगार सृजन पर प्रोत्साहन जैसे कई कदमों की बृहस्पतिवार को घोषणा की, ताकि अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिल सके।

ताजा प्रोत्साहनों में अतिरिक्त उर्वरक सब्सिडी तथा विनिर्माण इकाइयों के लिए पहले घोषित की जा चुकी उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना शामिल है। इन सभी प्रोत्साहन उपायों को मिलाकर लॉकडाउन घोषणा के बाद से अब तक घोषित कुल राहत पैकेज की राशि करीब 30 लाख करोड़ रुपये यानी सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 15 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center's incentive package is a tactic to grab headlines: CPI-M

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे