केंद्र एनईपी के तहत अगले पांच वर्षों में तीन लाख करोड़ रुपये खर्च करेगा: भाजपा सांसद

By भाषा | Updated: August 13, 2021 20:45 IST2021-08-13T20:45:03+5:302021-08-13T20:45:03+5:30

Center will spend Rs 3 lakh crore under NEP in next five years: BJP MP | केंद्र एनईपी के तहत अगले पांच वर्षों में तीन लाख करोड़ रुपये खर्च करेगा: भाजपा सांसद

केंद्र एनईपी के तहत अगले पांच वर्षों में तीन लाख करोड़ रुपये खर्च करेगा: भाजपा सांसद

नयी दिल्ली, 13 अगस्त भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने शुक्रवार को बताया कि केंद्र सरकार देश में शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए नई शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत अगले पांच वर्षों में तीन लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी।

दक्षिण दिल्ली के सांसद ने कहा कि फिलहाल, 11.6 लाख से अधिक स्कूल हैं, 15 करोड़ से अधिक विद्यार्थी हैं और सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों के 57 लाख शिक्षक हैं।

बिधूड़ी ने एक बयान में कहा, “ केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति 2.0 के तहत शिक्षा विस्तार पर तीन लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके तहत तीन साल से कम उम्र के बच्चों का सरकारी और निजी, दोनों स्कूलों में दाखिले के लिए पंजीकरण होगा।”

नए बजट में, "प्लेस्कूल, बाल वाटिका, सुरक्षा और व्यावसायिक अध्ययन" सहित अन्य प्रावधान किए गए है। बिधूड़ी ने कहा कि एक ऐसा तंत्र भी होगा जिससे बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार शिक्षा दी जाएगी।

उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह अपना चेहरा चमकाने में व्यस्त हैं जबकि केंद्र सरकार सभी जमीनी काम करती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center will spend Rs 3 lakh crore under NEP in next five years: BJP MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे