अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस, संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करेगा केन्द्र

By भाषा | Updated: November 22, 2021 19:09 IST2021-11-22T19:09:02+5:302021-11-22T19:09:02+5:30

Center will organize program on Ambedkar's Mahaparinirvan Diwas, Constitution Day | अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस, संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करेगा केन्द्र

अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस, संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करेगा केन्द्र

हैदराबाद, 22 नवंबर केन्द्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी ने सोमवार को कहा कि डॉक्टर भीम राव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर छह दिसंबर को केन्द्र सरकार अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देगी और बाबा साहब के ‘पंचतीर्थ’ का आयोजन करेगी।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि छात्रवृत्ति की राशि सीधे विद्यार्थियों के खाते में अंतरित की जाएगी।

रेड्डी ने कहा कि प्रमुख आयोजन ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत अंबेडकर के ‘पंचतीर्थ’ में आयोजित होंगे जिनमें... उत्तर प्रदेश का मऊ (उनका जन्मस्थल), नागपुर में दीक्षा भूमि और जहां उनका महानिरिर्वाण हुआ था, शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि छह दिसंबर को सरकार विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर ‘पंचतीर्थ’ का दर्शन कराएगी, ताकि जो उनकी यात्रा नहीं कर सकते हैं, वे भी दर्शन का लाभ ले लें।

उन्होंने बताया कि कुछ अन्य प्रमुख कार्यक्रमों का आयोजन संविधान दिवस (26 नवंबर) पर करने की योजना है।

मंत्री ने कहा कि सरकार स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की याद में दिल्ली, कोलकाता, मणिपुर में वह जिस मकान में रहे थे और नगालैंड सहित अन्य स्थानों पर संग्रहालय की स्थापना कर रही है। इनकी स्थापना नेताजी की जयंती के अवसर पर 23 जनवरी को होनी है।

केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत सरकार ने जनवरी में संक्रांति के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित की थीं। साथ ही देशभक्ति गीत लिखने और गाने वालों के लिए भी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थीं।

सिकंदराबाद से लोकसभा सदस्य रेड्डी ने बताया कि उनके अनुरोध पर तेलंगाना के भद्राचलम को श्री राम सर्किट की विशेष तीर्थयात्रा ट्रेन के रास्ते में शामिल किया गया है। यहां भगवान श्रीराम का प्रसिद्ध मंदिर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center will organize program on Ambedkar's Mahaparinirvan Diwas, Constitution Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे