केंद्र ने शिशु की आयातित दवाइयों पर कर और आयात शुल्क माफ किया

By भाषा | Updated: February 10, 2021 01:43 IST2021-02-10T01:43:21+5:302021-02-10T01:43:21+5:30

Center waives tax and import duty on imported medicines of infant | केंद्र ने शिशु की आयातित दवाइयों पर कर और आयात शुल्क माफ किया

केंद्र ने शिशु की आयातित दवाइयों पर कर और आयात शुल्क माफ किया

मुम्बई, नौ फरवरी केंद्र सरकार ने किसी दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त पांच महीने की एक बच्ची की दवाइयों पर छह करोड़ रुपये का आयात शुल्क एवं जीएसटी माफ कर दिया है। भाजपा नेता देवेंद्र फड़णवीस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक उपनगरीय अस्पताल में भर्ती तीरा कामत ‘स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी’ से ग्रस्त है जिसमें तंत्रिका कोशिकाएं काम करना बंद कर देती हैं और उनका मांसपेशियों की गतिविधि पर नियंत्रण नहीं रहता।

उसके माता-पिता प्रियंका और मिहिर कामत ने सोशल मीडिया पर अपनी बच्चे के बारे में लिखा और जिससे धनराशि मिली एवं कर की माफी हुई।

इसकी कारगर दवा जोलगेंस्मा आयात की जाती है और इस पर 23 फीसदी आयात कर और 12 फीसदी जीसएटी लगता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center waives tax and import duty on imported medicines of infant

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे